[ad_1]
सोनीपत. पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा (Haryana) की महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से बाहर हो गई हैं. 200 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दिया गया है. बता दें कि विनेश 50 किमी ग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल (Gold Medal) के लिए फाइनल मैच में पहुंची थी.
हरियाणा के चरखी-दादरी की रहने वाली विनेश का ससुराल सोनीपत में है. विनेश के ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने के बाद ससुर राजपाल राठी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि विनेश को लेकर खबर सुनकर दिल बैठ गया और आंखों में पानी आ गया. ससुर ने कहा कि इस खबर से इतना दुख है कि किसी को बयान नहीं कर पा रहे है.
मनाली होटल मैनेजर हत्याकांडः जीजा के प्यार में पागल थी साली, रच डाली अपने ही पति की हत्या की साजिश
मंगलवार को विनेश की जीत पर घर में मिठाई बांटी गई थी.
विनेश के साथ राजनीति: ससुर
ससुर ने कहा कि विनेश के साथ राजनीति की जा रही है. कुछ लोग शुरू से ही उसके पीछे लगे हुए हैं कि कैसे उसको हराया जाए. ससुर ने कहा कि कुछ लोग विनेश को मैट पर नहीं हरा पाए तो राजनीति करके नीचे लाने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा कि अगर वजन 100 ग्राम ज्यादा था तो 10 मिनट का समय मिलना चाहिए था, लेकिन यह षड्यंत्र के माध्यम से किया जा रहा है. बेटी ने जिंदगी भर इस पल के लिए मेहनत की और उसे साजिश कर बाहर किया जा रहा है.
मंगलवार की खुशी, बुधवार को गम में बदली
विनेश के ससुराली मंगलवार को उसकी जीत पर बेहद खुश थे और उम्मीद लगा रहे थे कि वह गोल्ड मेडल जीतेगी. खरखोदा स्थित विनेश के सुसराल में जश्न भी देखने को मिला था. ससुर राजपाल राठी ने कहा था कि देश और प्रदेशवासियों की दुआ विनेश ऐसा प्रदर्शन कर रही है. वहीं, विनेश की की सास ने भी मंगलवार को मीडिया से कहा था कि विनेश की जीत पर बहुत खुश हैं.
Tags: 2024 paris olympics, Female wrestler Babita Phogat, Haryana News Today, Paris olympics 2024, Vinesh phogat
[ad_2]
Source link