in

जरूरत से ज्यादा हंसने से भी हो सकती है आपकी मौत, ये है कारण Health Updates

जरूरत से ज्यादा हंसने से भी हो सकती है आपकी मौत, ये है कारण Health Updates

[ad_1]

कहते हैं न ‘लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन’ लेकिन जब आपको पता चले कि हंसने के कारण आपकी जान भी जा सकती है तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? दरअसल, हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन हद से ज्यादा हंसने से आपके शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है. कई बार लोग इसलिए हंसते हैं ताकि वह तनाव को दूर कर रिलैक्स कर सके. इससे उनकी इम्युनिटी मजबूत हो लेकिन अगर हंसने से आपकी जान भी जा सकती है. आपको जानना जरूरी है किस तरीके से हंसना चाहिए.

यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि सिर्फ हंसने से किसी की मौत नहीं होती. ज्यादा हंसने के कारण होने वाली स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है. 1975 में, एलेक्स मिशेल नामक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ‘द गुडीज़’ के 901 कुंग फू कैपर्स एपिसोड को देखते हुए खुद को हंसाकर मार डाला. उनकी पोती को भी लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम नामक हृदय की स्थिति के कारण दिल का दौरा पड़ा. जिसके बारे में माना जाता है कि मिशेल की मौत भी इसी कारण हुई. डैमनोएन सेन-उम नामक एक अन्य व्यक्ति की लगभग दो मिनट तक लगातार हंसने के बाद नींद में ही मृत्यु हो गई.

 रिपोर्ट बताती है कि यह या तो दम घुटने या दिल के दौरे का मामला था. अतीत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जो हंसी से होने वाली मौतों के पीछे के रहस्य को और बढ़ाते हैं. ज्यादा हंसने के कारण शरीर पर पड़ने वाले शारीरिक प्रभाव के कारण हो सकता है. जिसे हिस्टीरिकल हंसी भी कहा जाता है. दरअसल, जोर-जोर से हंसने के कारण फेफड़ों, दिल और दिमाग पर काफी ज्यादा जोर पड़ता है. 

हंसने पर क्यों होती है मौत

हंसना हर इंसान के लिए अच्छा माना जाता है. जानकारी के मुताबिक लेकिन सभी इंसान के शरीर की संरचना और शरीर की स्थिति अलग-अलग होती है. माना जाता है कि कई बार लगातार ज्यादा देर हंसने के कारण सांस रूकने लगती है, जिससे हार्ट अटैक या सांस अटकने के कारण इंसान की मौत हो जाती है. हालांकि दुनियाभर में हंसने से मरने वालों की संख्या कम है. लेकिन कई बार ये देखने को मिला है कि इंसान लगातार पेट पकड़कर काफी देर तक हंस रहा है, वहीं अचानक सांस रूकने या हार्ट अटैक पड़ने से उसकी मौत हो जाती है. 

बता दें कि महाराष्ट्र में 2013 में 22 साल का युवक मंगेश भोगल अपनी दोस्त के साथ ग्रैंड मस्ती नाम की कॉमेडी फिल्म देखने गया था. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भोगल इतनी जोर से हंसने लगा था कि उसे दिल का दौरा पड़ गया था. इसके अलावा भी दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं हुई है, जब इंसान अचानक काफी देर तक हंस रहा था और अचानक उसकी मौत हो जाती है. 

यह भी पढ़ें : HMPV से सेफ रहना है तो सही मास्क चुनें, जानें कौन सा Mask है बेस्ट

हंसना खतरनाक

एक्सपर्ट के मुताबिक इंसान को खुश रहना और हंसना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कई बार जब कोई इंसान बहुत ज्यादा या पेट पकड़कर जोरदार तरीके से हंसता है, जब उसे सांस लेने में भी दिक्कत आती है. उस स्थिति में कमजोर शरीर वाले लोगों को हार्ट अटैक आने या सांस रूकने की समस्या हो सकती है. कई बार ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि इंसान की मौत भी हो सकती है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
जरूरत से ज्यादा हंसने से भी हो सकती है आपकी मौत, ये है कारण

कनाडा में तेज हुई सियासी हलचल, लिबरल पार्टी 9 मार्च को करेगी नए नेता का ऐलान – India TV Hindi Today World News

कनाडा में तेज हुई सियासी हलचल, लिबरल पार्टी 9 मार्च को करेगी नए नेता का ऐलान – India TV Hindi Today World News

सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम! अंबाला में शुरू हुआ अनोखा अभियान, जानवरों के गले में लगाए जा रहे हैं रेडियम पट्टे Haryana News & Updates

सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम! अंबाला में शुरू हुआ अनोखा अभियान, जानवरों के गले में लगाए जा रहे हैं रेडियम पट्टे Haryana News & Updates