{“_id”:”677ec098ab4b1068540fc241″,”slug”:”kalpana-tops-in-rangoli-tamanna-tops-in-writing-narnol-news-c-196-1-nnl1004-120044-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: रंगोली में छात्रा कल्पना लेखन में तमन्ना अव्वल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-07रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन करते स्टाफ सदस्य। स्रोत-प्रशासन
नारनौल। 25 जनवरी को मनाए जाने वाले 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कई प्रतियोगिता करवाई गई।
Trending Videos
रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा बीए की कल्पना प्रथम, तमन्ना द्वितीय व संध्या तृतीय स्थान पर रही।
लेखन प्रतियोगिता में कक्षा बीए की तमन्ना प्रथम, कल्पना द्वितीय व निशिका तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में बीएससी की धारा शर्मा प्रथम, एमए फाइनल की अंतिम द्वितीय व एमए फाइनल की प्रीति तृतीय स्थान पर रही।
उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर विषय पर भाषण, निबंध लेखन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डाॅ. आरपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने और मतदान के महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है। डाॅ. यशपाल शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताना है।
मंच संचालन डाॅ. ममता शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डाॅ. राधिका, डाॅ. ज्योति यादव, डाॅ. ममता यादव व डाॅ.सुमन यादव ने निभाई।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: रंगोली में छात्रा कल्पना लेखन में तमन्ना अव्वल