in

इंटरवल के बाद पलट जाती है कहानी, ‘दृश्यम’ का सस्पेंस भी लगेगा फीका – India TV Hindi Latest Entertainment News

इंटरवल के बाद पलट जाती है कहानी, ‘दृश्यम’ का सस्पेंस भी लगेगा फीका – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
‘दृश्यम’ का सस्पेंस भी इस फिल्म के सामने लगेगा फीका

साउथ की फिल्मों और सीरीज का इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर जबरदस्त बोलबाला देखने को मिलने वाला है। आग आप भी क्राइम सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म बिल्कुल भी मिस ना करें। आज हम आपको एक इसी तरह की धांसू फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कहानी आपके दिमाग का फ्यूज उड़ा देगी। इंटरवल के बाद कहानी में कई खतरनाक थ्रिलर सीन्स देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ जाएंगे। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म की कहानी एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म का सस्पेंस देख आप ‘दृश्यम’ को भूल जाएंगे।

साउथ फिल्म की खूनी कहानी हिला देगी दिमाग

इंटरवल के बाद कहानी थ्रिलर बन जाती है और क्लाइमैक्स देख आपकी नींद उड़ जाएगी। ये 2 घंटे 16 मिनट की फिल्म आपको पलक झपकने का भी मौका नहीं देगी। इस फिल्म में सस्पेंस ऐसा है कि आप आखिर तक कहानी के एक सिरे से दूसरे सिरे को बस कनेक्ट करते रह जाएंगे। शुरूआत से ही फिल्म में सस्पेंस शुरू हो जाता है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं। उसका नाम ‘बोगेनविलिया’ है। ‘बोगेनविलिया’ मलयालम भाषा में बनी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसमें कुंचाको बोबन, फहद फाजिल और ज्योतिर्मयी जैसे सितारे हैं।

इंटरवल के बाद से ही शुरू हो जाता है सस्पेंस

2 घंटे 16 मिनट की ये फिल्म आपके रातों की नींद उड़ा देगी। फिल्म ‘बोगेनविलिया’ में दिखाया गया है कि रॉयस थॉमस (कुचांको बोबन) पेशे से डॉक्टर है और उसकी पत्नी रीतू (ज्योतिर्मयी) को भूलने की बीमारी है। इस बीच कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट तब आता है जब शहर में एक जवान लड़की मिसिंग हो जाती है और ये केस को पुलिस ऑफिसर डेविड (फहद फाजिल) सॉल्व करते दिखाई देते हैं। मलयालम भाषा में बनी ‘बोगेनविलिया’ का डायरेक्शन अमल नीरद ने किया है और इसकी कहानी लाजो जोस, अमल नीरद और आरजे मुरुगन ने मिलकर लिखी है। 6.4 IMDb रेटिंग वाली ये फिल्म आप तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और हिंदी में सोनी लिव पर देख सकते हैं।



[ad_2]
इंटरवल के बाद पलट जाती है कहानी, ‘दृश्यम’ का सस्पेंस भी लगेगा फीका – India TV Hindi

टीम इंडिया का कैसा है दुबई में रिकॉर्ड, पाकिस्तान इतने मैचों में दी है मात – India TV Hindi Today Sports News

टीम इंडिया का कैसा है दुबई में रिकॉर्ड, पाकिस्तान इतने मैचों में दी है मात – India TV Hindi Today Sports News

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले घर में छिड़ी जंग, चुम दारंग के साथ हुई अविनाश मिश्रा बहस Latest Entertainment News

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले घर में छिड़ी जंग, चुम दारंग के साथ हुई अविनाश मिश्रा बहस Latest Entertainment News