{“_id”:”677ebf4d91c60335c80a6a69″,”slug”:”only-9-applicants-arrived-for-shop-allotment-draw-cancelled-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127545-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: दुकान आवंटन के लिए पहुंचे सिर्फ 9 आवेदक, ड्रॉ रद्द”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के नगर परिषद कार्यालय में साझा बाजार को लेकर बैठक करते हुए अधिकारी।
फतेहाबाद। शहर की बहुउद्देश्यीय पार्किंग में साझा बाजार बनाया गया है। इसमें छह दुकानें बनाई गईं हैं। इन दुकानों के आवंटन के लिए बुधवार को प्रस्तावित ड्रॉ रद्द हो गया। अब प्रशासन 15 जनवरी को ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनएलएम) की शहरी और ग्रामीण इकाई के अधिकारी आवेदकों को लिखित सूचना देंगे।
Trending Videos
ड्रॉ को लेकर कमेटी सदस्य पहुंचे, लेकिन 17 में से 9 ही आवेदक पहुंचे, इसके चलते अधिकारियों को रद्द करना पड़ा।
दुकान आवंटन के लिए जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई की ओर से बनाई गई कमेटी की ओर से निकाला जाने वाला
ये दुकानें महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को आवंटित की जानी है ताकि वह स्वनिर्मित उत्पाद इन दुकानों पर बेच सकें। बुधवार को ड्रॉ के लिए हुई बैठक में सचिव गोबिंद, डीपीएम राकेश कुमार, निक्की गोयल, डीएफएम सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे।
साझा बाजार में बनाई गईं हैं 6 दुकानें, देना होगा दैनिक किराया
तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2023 में साझा बाजार बनाने की घोषणा की थी। इसलिए नगर परिषद प्रशासन ने बहुउद्देश्यीय सभागार में छह दुकानें बनाईं लेकिन बाद में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लगने के कारण दुकानें आवंटित नहीं हो सकीं। अब जिला नगर आयुक्त कार्यालय ने इनकी आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिस स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को दुकान मिलेगी उसे 100 रुपये रोज के हिसाब से किराया देना होगा।
साझा बाजार के लिए बुधवार को ड्रॉ निकाला जाना था, लेकिन आवेदन पूरे नहीं आए। इसके चलते रद्द कर दिया गया है। 15 जनवरी को ड्रॉ निकाला जाएगा। ऐसे में हर आवेदक एसएचजी प्रतिनिधि का मौजूद रहना जरूरी है। – राकेश कुमार, डीपीएम, एनएलएम, फतेहाबाद।