in

Sirsa: मॉक पोल प्रक्रिया देख निराश हुए कांग्रेस उम्मीदवार, बोले- मुझे वीवीपेट पर्ची और वोटों का मिलान करवाना है Latest Haryana News

Sirsa: मॉक पोल प्रक्रिया देख निराश हुए कांग्रेस उम्मीदवार, बोले- मुझे वीवीपेट पर्ची और वोटों का मिलान करवाना है Latest Haryana News

[ad_1]


कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र कंबोज
– फोटो : संवाद

विस्तार


जिला निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वेयर हाउस में रानियां की मशीनों की गणना प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रक्रिया में पूर्व में हुए मतदान की गणना नहीं की गई, लेकिन मॉक पोल प्रक्रिया संबंधित बूथ के मशीन की दिखाई गई। जैसे ही मॉक पोल प्रक्रिया शुरू हुई दो मिनट बाद ही कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र कंबोज ने आपत्ति जता दी।

Trending Videos

सर्वमित्र कंबोज ने कहा कि वह अपने बूथ के वोटों का वीवीपेट से मिलान चाहते है। मॉक पोल प्रक्रिया की उन्हें जरूरत नहीं है। उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखकर संबंधित प्रक्रिया को लेकर अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए प्रक्रिया को बंद करवाने की बात कहीं। हालांकि इस दौरान रानियां के इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि कांग्रेसी नेता पागल हो चुके हैं। जहां भी हारते हैं, वह ईवीएम पर सवाल खड़े कर देते हैं। इससे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। 

कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र कंबोज ने कहा कि मॉक पोल दिखाना है। नया डाटा दिखाना है। मुझे एक ही मशीन बहुत थी। मैं 9 यूनिट का करवाता ही क्यों। मुझे पहले बताना चाहिए थे कि मॉक पोल है। मुझे इतना पैसा भरने की जरूरत ही नहीं थी। पांच दिन का समय किस लिए। चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नहीं मान रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली का चुनाव घोषित कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि बहुत हल्ला मच रहा है। बहुत आरोप लगाए जा रहे हैं। कोई एक बूथ के बारे में बोलेगा तो चीज क्लीयर करेंगे। यहां पर क्लीयर नहीं कर रहे हैं। आप बोल कुछ और रहे है और प्रोसेस कुछ और है। एक बूथ पर भी संतुष्ट करवाएंगे। यहां तो 9 बूथ का अप्लाई किया है। आप यह नहीं दिखा रहे हैं कि ईवीएम में डला क्या और वीवीपेट में क्या निकला। हमने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में एसओपी को चैलेंज किया है। सुप्रीम कोर्ट ने बताया है कि चेक एंड वेरीफेशन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी। यहां पर कुछ ओर ही किया जा रहा है। जो सवाल उठ रहे हैं। वह सवाल बरकरार हैं। 21 तारीख को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। यह प्रक्रिया बंद करवा दी गई है। 

चुनाव अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार प्रक्रिया शुरू की गई थी। कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ नंबर 149 और 151 की गणना की बात कही थी। मौजूदा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी दोनों के सामने ही वेयर से दोनों बूथों की मशीनें निकलवाई गई। उनके सामने ही बहल से आए हुए इंजीनियर ने पुराना डाटा डिलीट किया और नए सिरे से सिंबल अपलोड किए। मशीन को जब शुरू किया गया और प्रक्रिया शुरू हुई। तो कांग्रेस प्रत्याशी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें तो यह सोचकर फीस भरी थी कि  जो पोल 2024 में हुआ था। उसकी गिनती करवाई जाएगी। न की मशीन की सीएडवी करवाई जाएगी।  उन्होंने निर्वाचन अधिकारी को शपथ पत्र दिया कि वह आगे की प्रक्रिया नहीं करवाने चाहते। 

अधिकारी ने बताया कि एक मशीन के अंदर 1400 वोट डाले जा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करवाने वाला व्यक्ति 200 से 300 वोट जांच सकता है। अब शपथ पत्र देने के बाद दोबारा प्रक्रिया शुरू नहीं होगी। 

[ad_2]
Sirsa: मॉक पोल प्रक्रिया देख निराश हुए कांग्रेस उम्मीदवार, बोले- मुझे वीवीपेट पर्ची और वोटों का मिलान करवाना है

VIDEO : सिरसा में मॉक पोल प्रक्रिया देख निराश हुए कांग्रेस उम्मीदवार Latest Haryana News

VIDEO : सिरसा में मॉक पोल प्रक्रिया देख निराश हुए कांग्रेस उम्मीदवार Latest Haryana News

प्रयागराज में महाकुंभ  : चंडीगढ़ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए 13 जनवरी से दो फ्लाइट Chandigarh News Updates

प्रयागराज में महाकुंभ : चंडीगढ़ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए 13 जनवरी से दो फ्लाइट Chandigarh News Updates