in

गांव में बड़ी स्क्रिन…जश्न की तैयारी…ताऊ को आया फोन और सारी उम्मीदें खत्म! Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी. दोपहर के करीब साढ़े 11 बज रहे थे. गांव बलाली में हर कोई खुश था. खुशी वाली बात भी थी क्योंकि गांव की बेटी विनेश फोगाट खेलों के महाकुंभ में खेल रही थी और बुधवार रात को गोल्ड मेडल के लिए उसकी भिंड़त होनी थी. सभी यही दुआ कर रहे थे कि महिला पहलवान पहली बार ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारतीय इतिहास में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतेगी. लेकिन एकाएक सारी उम्मीदें धराशाई हो गईं. दरअसल, वजन अधिक होने की वजह से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओलंपिक से बाहर हो गई हैं.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट के फाइनल मैच से पहले गांव में जश्न का माहौल था. यहां पर घर के बाहर एक बड़ी सी स्क्रिन लगाने की तैयारी चल रही थी. यहां पर विनेश का परिवार और गांव वाले रात साढ़े 11 बजे के करीब एकसाथ मैच देखने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही विनेश के ओलंपिक से बाहर होने की खबर आ गई.

फोन सुनने के बाद वह एकदम से रोने लगे

करीब 12 बजे न्यूज 18 के रिपोर्टर विनेश के ताऊ महाबीर फोगाट के साथ बैठे हुए थे. इस दौरान एकाएक उन्होंने एक फोन आया और फोन सुनने के बाद वह एकदम से रोने लगे और फिर उन्होंने सारी जानकारी दी. महाबीर फोगाट ने बताया कि 150 ग्राम वजह अधिक होने की वजह से विनेश को अयोग्य करार दिया गया है और हमारा गोल्ड मेडल का सपना अब टूट गया है. न्यूज18 से बातचीत में कहा कि उन्हें ही नहीं पूरे देश को काफी दुख हुआ है.

गांव के एक शख्स ने माडिया से बातचीत में कहा कि विनेश को सिल्वर मेडल तो मिलना चाहिए. क्योंकि उन्होंने पहले के मैच तो जीते हैं. वहीं, हरियाणा ओलंपिक एसोशिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने इस पूरे मसले पर कहा कि उन्हें साजिश की बू आ रही है. क्योंकि इससे पहले, विनेश का वजन पूरी तरह से सही था लेकिन एकाएक ज्यादा हो गया.

Tags: 2024 paris olympics, Female wrestler Babita Phogat, Haryana news live, Haryana News Today, Paris olympics 2024, Vinesh phogat

[ad_2]

Source link

क्या पता बृजभूषण की तरफ से कोई… विनेश के ताऊ महावीर ने ये क्‍या इशारा किया? Latest Haryana News

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने ढूंढ निकाली बिहार चुनाव 'क्रैक' करने की टेक्नीक, साल भर पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी! Politics & News