in

पंजाब में कलाकार की मौत का लाइव VIDEO: स्टेज पर भांगड़ा कर रहा था, अचानक चक्कर खाकर गिरा; परिजन बोले- कोई बीमारी नहीं थी – Patiala News Chandigarh News Updates

पंजाब में कलाकार की मौत का लाइव VIDEO:  स्टेज पर भांगड़ा कर रहा था, अचानक चक्कर खाकर गिरा; परिजन बोले- कोई बीमारी नहीं थी – Patiala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

स्टेज पर भांगड़ा करता हुआ ‌व्यक्ति अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

पंजाब में पटियाला के एक निजी रिजॉर्ट में स्टेज पर भांगड़ा करते हुए कलाकार की अचानक मौत हो गई। उसकी मौत का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह पहले पूरे जोश से नाच रहा है लेकिन अचानक नीचे गिर जाता है और कुछ देर में उसकी मौत हो जाती है।

.

उसके साथी कलाकारों ने बताया है कि मरने वाला बब्बू पिछले काफी समय से भांगड़ा पार्टी के साथ ही काम कर रहा था। परिवार के अनुसार उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी या अन्य कोई दिक्कत नहीं थी। मृतक का नाम बब्बू था।

वह पटियाला के राजपुरा का रहने वाला था। बब्बू अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था। उसके 2 छोटे बच्चे हैं। घटना मंगलवार (7 जनवरी) की है। यह शादी पटियाला के राजपुरा स्थित बेदी फार्म (रिजॉर्ट) में थी। इसमें स्थानीय भांगड़ा पार्टी को बुलाया गया था।

शादी समारोह में स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही भांगड़ा पार्टी। इसी दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।

20 सेकेंड के वीडियो में दिखी लाइव मौत शादी समारोह से इस घटना का करीब 20 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। इसमें भांगड़ा पार्टी के सदस्य स्टेज पर भांगड़ा कर रहे हैं। वह एक पंजाबी गाने पर नाच रहे हैं। थोड़ी देर में आगे की पंक्ति में भांगड़ा कर रहा व्यक्ति चक्कर खाकर गिर जाता है।

उसके गिरते ही बाकी कलाकार सदस्य नाचना बंद कर फौरन अपने साथी की ओर दौड़ते हैं। वे उसे संभालने की कोशिश करते हैं। इस दौरान भांगड़ा देखने के लिए पार्टी में बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे।

बब्बू का शव उसका परिवार लेकर चला गया है। आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बब्बू का शव उसका परिवार लेकर चला गया है। आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पानी के छींटे मारकर उठाने की कोशिश की मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि व्यक्ति के गश खाकर गिरने के बाद लोग भी उसके पास दौड़कर पहुंचे। उसके ऊपर पानी के छींटे मारकर उसे उठाने की कोशिश की। इसके बाद फौरन गाड़ी में डालकर उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि, डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया। केवल नब्ज देखकर ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि, इसकी कोई डॉक्टरी रिपोर्ट नहीं है।

रात में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। वे रात में ही पहुंच गए थे और शव को अस्पताल से अपने घर ले गए। आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ठंड में क्यों बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा डॉक्टरों की मानें तो ठंड के मौसम में खासकर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। चंडीगढ़ PGI एडवांस कार्डियक सेंटर के प्रोफेसर डॉ. विजयवर्गीय के मुताबिक, ठंड के कारण शरीर में कई बदलाव होते हैं, जो हार्ट पर दबाव बढ़ा सकते हैं।

#

फिजिकल एक्टिविटी से पड़ता है असर डॉ. वर्गीय के मुताबिक, ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने, आर्टिलरी में सिकुड़न और खून के थक्के बनने जैसी समस्याएं भी होती हैं। ये सभी कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ठंड में दिल शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत करता है।

[ad_2]
पंजाब में कलाकार की मौत का लाइव VIDEO: स्टेज पर भांगड़ा कर रहा था, अचानक चक्कर खाकर गिरा; परिजन बोले- कोई बीमारी नहीं थी – Patiala News

#
Merck says its HPV vaccine for men was approved by China’s drug regulator Today World News

Merck says its HPV vaccine for men was approved by China’s drug regulator Today World News

क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से सर्वाइकल कैंसर हो सकता है? जानें क्या है पूरा सच Health Updates

क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से सर्वाइकल कैंसर हो सकता है? जानें क्या है पूरा सच Health Updates