{“_id”:”677d6a1c902eddb42d076c05″,”slug”:”entry-of-men-in-women-ward-is-prohibited-action-will-be-taken-if-any-employee-is-found-without-uniform-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127516-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: महिला वार्ड में पुरुषों के प्रवेश पर लगी रोक, वर्दी बिना मिले कर्मचारी तो होगी कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल के महिला वार्ड में निरीक्षण के दौरान निरीक्षण देते हुए एसएमओ डॉ.बुधर – फोटो : रामनगरिया मेले से इलाज कराने जिला अस्पताल आए संत।
फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल प्रशासन व्यवस्था को लेकर गंभीर हो गया है। अस्पताल में अगर कोई कर्मचारी बिना वर्दी मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा जच्चा-बच्चा वार्ड में पुरुषों का प्रवेश नहीं होगा। अगर कोई जरूरी काम है या फिर मरीज डिस्चार्ज हो रहा है और उसे लेना है तो ही जा सकेंगे।
Trending Videos
नागरिक अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में सख्ती से निर्देश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. बुधराम, डॉ. गुंजन बंसल, डॉ. राशिद ने सुपरवाइजरों व सीनियर स्टाफ नर्स के साथ निरीक्षण किया। एसएमओ ने सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि अगर कहीं गंदगी मिलती है तो उसका जिम्मेवार सुपरवाइजर होंगे। सुपरवाइजर अपने क्षेत्र में सफाई रखें।
उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी अंधेरा है तो वहां पर एलईडी लाइट लगाई जाएं। पिछले तीन दिन से लाइट लगाने को लेकर चल रहे काम का भी निरीक्षण किया गया। एसएमओ ने कहा कि अब हर सप्ताह निरीक्षण होगा और कहीं भी कमी मिलती है तो संबंधित इंचार्ज से जवाब-तलब किया जाएगा। उन्होंने साइन बोर्ड लगाने का काम जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए।
– निदेशक ने लगाई थी फटकार
एनएचएम निदेशक डॉ. विरेंद्र यादव ने जिला नागरिक अस्पताल का पिछले सप्ताह वीरवार को निरीक्षण किया था। इस दौरान काफी खामियां मिली थी। निदेशक को निरीक्षण के दौरान अधिकतर जगहों पर अंधेरा मिला था। इसके अलावा साइन बोर्ड न होने पर फटकार लगाई थी। इसके अलावा उसी दिन शाम को जब एनएचएम की टीम ने प्रसूता कक्ष का निरीक्षण किया तो अव्यवस्था की रिपोर्ट भी समीक्षा बैठक में निदेशक को दी थी।
– नागरिक अस्पताल में कमियों को दूर करने का प्रयास जारी है। खुद लगातार निरीक्षण कर हैं और प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है। मरीजों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास रहेगा।