[ad_1]
फरीदाबाद: फरवरी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में इस बार दो राज्यों को थीम राज्य बनाया गया है. यह पहली बार है जब मेले में दो राज्यों को थीम स्टेट के रूप में शामिल किया गया है. इस बार ओडिशा और मध्य प्रदेश को थीम राज्य चुना गया है. इससे पर्यटकों को इन दोनों राज्यों की संस्कृति को एक साथ देखने का अवसर मिलेगा.

हरियाणा पर्यटन निगम ने सोमवार को ओडिशा और मध्य प्रदेश को थीम राज्य घोषित किया. ओडिशा को पहले भी 1993 में थीम राज्य बनाया गया था, जबकि मध्य प्रदेश को यह सम्मान पहले 1992 और फिर 2009 में मिल चुका है. अब तीसरी बार मध्य प्रदेश और दूसरी बार ओडिशा को मेले में थीम राज्य के रूप में देखा जाएगा. दोनों राज्यों की संस्कृति, हस्तशिल्प और अन्य विशेषताएं मेले में दर्शकों को देखने को मिलेंगी.
मेले की तैयारी और आयोजन
सूरजकुंड मेला 7 से 23 फरवरी तक सूरजकुंड झील के पास आयोजित होगा. मेला परिसर में करीब 350 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें दोनों थीम राज्यों के अलग-अलग जोन होंगे. इन जोनों में इन राज्यों से संबंधित हस्तशिल्प, कला, और अन्य सांस्कृतिक प्रदर्शन होंगे. पर्यटन निगम इस आयोजन के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है और हट्स की मरम्मत की जा रही है. मुख्य चौपाल को भी इन राज्यों की संस्कृति के अनुरूप सजाया जाएगा.
सूरजकुंड मेला की महत्वपूर्ण बैठक
सूरजकुंड मेला के आयोजन को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक होगी. इस बैठक में मेले के आयोजन का प्रारूप तैयार किया जाएगा. नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज ने बताया कि ओडिशा और मध्य प्रदेश दोनों ही थीम राज्य के रूप में पूरी तरह तैयार थे. उच्च अधिकारियों की चर्चा के बाद दोनों राज्यों को थीम स्टेट के रूप में शामिल किया गया.

इस बार सूरजकुंड मेला में ओडिशा और मध्य प्रदेश को थीम राज्य चुना गया है, जिससे मेले में इन दोनों राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर और हस्तशिल्प का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलेगा. यह आयोजन 7 से 23 फरवरी तक सूरजकुंड में आयोजित होगा और इस दौरान पर्यटक इन राज्यों की कला और संस्कृति का अनुभव कर सकेंगे.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
[ad_2]