{“_id”:”677d6215bd4528821e04201e”,”slug”:”nss-camp-in-vidyalaya-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-129481-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लोगों की मदद कर देश सेवा कर सकते हैं युवा : पंवार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बौंदकलां में आयोजित एनएसएस शिविर में विचार रखते वक्ता।
बौंदकलां। गांव बौंदकलां स्थित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस शिविर के छठे दिन मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सूबेदार पंवार ने स्वयंसेवकों को समाज और देश सेवा का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि युवा समाज में रहते हुए लोगों की मदद कर देश सेवा कर सकते हैं।
Trending Videos
उन्होंने युवाओं को नशा, शराब आदि से दूर रहने और सकारात्मक दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि युवाओं को अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के साथ-साथ समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने समाज में नशे की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके खतरों को उजागर किया और युवाओं को इससे बचने के उपाय बताए।
कार्यक्रम के दौरान बौंदकलां सीएचसी अस्पताल से भूपेंद्र और दीपक ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की। दीपक ने बताया कि स्वस्थ शरीर एक सुखी जीवन का आधार है और इसके लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छता को अपनाना अनिवार्य है। इस मौके पर विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश, डीपीई रोबिन, अध्यापक विपिन, मुकेश, जगबीर और जोगेंद्र उपस्थित रहे।
एनएसएस शिविर में दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
बाढड़ा। हड़ोदी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस शिविर के अंतिम दिन डॉ. अभिमन्यु ने शिरकत की। इस दौरान छात्रोंं को स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधित जानकारियां दी। एनएसएस प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि एनएसएस कैप में पंजीकृत छात्रों को साल में काम से कम कुछ घंटे समाज सेवा कार्य करना होता है। एनएसएस के जरिए स्वास्थ्य सेवा शिविर, स्वच्छता अभियान व जागरूकता अभियान जैसी गतिविधियों में भाग लिया जाता है। इस अवसर पर अनामिका, राजेंद्र सिंह, समाज सेवक जगबीर सिंह नंबरदार, कृपाल,ज्योति आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
लोगों की मदद कर देश सेवा कर सकते हैं युवा : पंवार