in

जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक: बोलने में भी दिक्कत हो रही, किसान 26 जनवरी पूरे देश में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च – Punjab News Chandigarh News Updates

जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक:  बोलने में भी दिक्कत हो रही, किसान 26 जनवरी पूरे देश में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जांच करते हुए डॉक्टरों की टीम।

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। उनके अनशन का आज 44वां दिन है। वह किसी के साथ बात भी नहीं कर पा रहे हैं।

.

उधर, किसान नेताओं ने तय किया है कि 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। आगामी दिनों में इस बारे में प्लान जारी किया जाएगा।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जब बेहोश हुए तो डॉक्टरों की टीम ने उनके पैर और हाथ रगड़े। इसके बाद उन्हें होश आया।

रात को तीन बार सेहत विभाग ने किया चेकअप किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि सोमवार रात को लगभग सवा 8 बजे डल्लेवाल की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। उनका ब्लड प्रेशर 77/45 और पल्स रेट 38 से भी नीचे गिर गया था।

डॉक्टरों ने बताया कि जब डल्लेवाल के पैरों को थोड़ा ऊपर उठाते हैं तो ब्लड प्रेशर थोड़ा बहुत स्थिर होता है अन्यथा ब्लड प्रेशर और पल्स रेट बहुत नीचे चले जाते हैं। रात ढाई 2 बजे तक डॉक्टरों के प्रयासों की वजह से ब्लड प्रेशर 95/70 पर थोड़ा बहुत स्थिर हो पाया। डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है।

सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी ने 6 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की थी।

सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी ने 6 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की थी।

अधिकारी किसानों से मिले मंगलवार सुबह सीनियर पुलिस अधिकारी नरेंद्र भार्गव और एसएसपी पटियाला नानक सिंह खनौरी पहुंचे। यहां उन्होंने किसान नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि जब डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी तो सरकारी डॉक्टरों की टीम मौके पर ही मौजूद थी। रात में 3 बार चेकअप किया। हालांकि डल्लेवाल ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से मना किया है। फिलहाल उन्हें मनाया जा रहा है।

इससे पहले 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर कमेटी ने खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात की थी।

खनौरी मोर्चे पर कड़ाके की सर्दी में किसान जुटे हुए हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

खनौरी मोर्चे पर कड़ाके की सर्दी में किसान जुटे हुए हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

13 जनवरी को जलाएंगे ड्राफ्ट की कॉपी किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से जो नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया है, वह रद्द किए गए किए कृषि कानूनों का रूप है। अब इसे नए रूप में लागू करने की तैयारी है। इसका किसान विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन पूरे देश में इस ड्राफ्ट को जलाया जाएगा। इसके साथ ही 10 जनवरी को मोदी के पुतले जलाने की घोषणा की है।

सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल पर सुनवाई डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 28 दिन में 8 सुनवाई हो चुकीं हैं। पहली सुनवाई 13 दिसंबर को हुई थी। इसमें कोर्ट पंजाब सरकार को फटकार लगा चुका है। यहां तक की डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए टाइम दिया था। इसके लिए केंद्र की मदद लेने को भी कहा। यहीं नहीं कोर्ट ने ये तक कह दिया कि जानबूझकर हालात बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। अब इस मामले में 10 जनवरी को सुनवाई होगी।

————————–

किसानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अनशन पर बैठे डल्लेवाल अचानक बेहोश हुए, पल्स रेट-BP गिरा

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 42 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की सोमवार (6 जनवरी) रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे करीब एक घंटे तक बेहोश रहे। उनकी पल्स रेट 42 और ब्लड प्रेशर (BP) की अपर रेंज 80 और लोअर रेंज 56 तक आ गई, जबकि 60 से ज्यादा उम्र के पुरुष का सामान्य BP रेट 133/69 होता है। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक: बोलने में भी दिक्कत हो रही, किसान 26 जनवरी पूरे देश में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च – Punjab News

#
सेहतनामा- छोटे बच्चों को HMPV से क्यों ज्यादा खतरा?:  डॉक्टर कह रहे पैनिक न करें, घर पर छोटे बच्चे हैं तो बरतें ये 10 सावधानियां Health Updates

सेहतनामा- छोटे बच्चों को HMPV से क्यों ज्यादा खतरा?: डॉक्टर कह रहे पैनिक न करें, घर पर छोटे बच्चे हैं तो बरतें ये 10 सावधानियां Health Updates

VIDEO : सोनीपत में हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच जिला कमेटी व राज्य कमेटी पदाधिकारियों की बैठक Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच जिला कमेटी व राज्य कमेटी पदाधिकारियों की बैठक Latest Haryana News