[ad_1]
अंबाला छावनी के क्वालिटी कार्यालय पर प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी। संवाद
अंबाला। एचएसईबी वर्कर यूनियन की ओर से दिया जा रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर गया। यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल ने बताया कि कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट को यूनिट कैंट की ओर से दिए गए नोटिस के अनुसार सभी यूनिटों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे दिन वर्क सस्पेंड करके धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने प्रदर्शन की मुख्य वजह कार्यकारी अभियंता की ओर से दिव्यांग कर्मचारी विक्रम एएलएम की सेवाएं निरस्त करने का आदेश दिया जाना है। सतबीर देसवाल ने बताया कि एसई ने बेशक विक्रम को दोबारा नौकरी पर ले लिया है लेकिन विक्रम की बदली केसरी से सिटी डिविजन में कर दी गई जोकि उच्च अधिकारियों की मिलीभगत है। क्योंकि उच्च अधिकारी को पता था, बर्खास्तगी के आदेश गलत हैं और द्वेष भावना में कार्यकारी अभियंता की गई गलत कार्रवाई है। यूनियन की मांग है कि जब विक्रम की कोई गलती नहीं है और उसके खिलाफ कोई दोष साबित नहीं हुआ तो दिव्यांग कर्मचारी की बदली क्यों की गई है। इसके साथ-साथ यूनियन कर्मचारी विरोधी मानसिकता वाले कार्यकारी अभियंता की तुरंत प्रभाव से अंबाला कैंट से बदली करवाने की मांग निगम प्रबंधन और बिजली मंत्री अनिल विज से करती है। यूनियन ने चेताया कि यह धरना प्रदर्शन अब तभी रुकेगा, जब इस अधिकारी की यहां से बदली की जाएगी। संवाद
[ad_2]
Source link

