{“_id”:”677d78ac436814ec1006f8d4″,”slug”:”girl-students-can-become-self-reliant-by-learning-sewing-principal-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114354-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सिलाई सीखकर छात्राएं बन सकती हैं आत्मनिर्भर : प्राचार्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:68- राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं को सिंलाई सिखाती शिक्षका– स्रोत- महा
महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सिलाई का हुनर सीखकर छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
Trending Videos
महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका कविता रानी ने बताया कि आज बाजार में कोई भी पोशाक सिलवाने के लिए ऊंची कीमत चुकानी पड़ती है। छात्राएं महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से न केवल अपनी, बल्कि अपने परिवार की आर्थिक रूप से सहायता कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं से अपील की है कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इससे अपने आपको लाभान्वित करें।
कार्यशाला के प्रथम दिन प्रशिक्षक ममता ने सबसे पहले छात्राओं को सिलाई मशीनों को सही तरीके से चलाने की विधि व उनकी देखभाल के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने सिलाई की आधारभूत जानकारियां छात्राओं को दी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. डॉ मक्खन सिंह, महिला प्रकोष्ठ की सदस्या डॉ. शर्मिला, डॉ. सुमन ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर तरुण लता, वीरेंद्र मौजूद रहे।
#
[ad_2]
सिलाई सीखकर छात्राएं बन सकती हैं आत्मनिर्भर : प्राचार्य