in

बर्फ तोड़ने वाले सुए से युवक की हत्या: जींद में घर से बुलाकर साथ ले गए आरोपी, छाती पर किए ताबड़तोड़ वार haryanacircle.com

बर्फ तोड़ने वाले सुए से युवक की हत्या: जींद में घर से बुलाकर साथ ले गए आरोपी, छाती पर किए ताबड़तोड़ वार  haryanacircle.com

[ad_1]


मृतक की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के जींद के गांव किशनपुरा में सोमवार रात को युवक को घर से बुलाकर बर्फ तोड़ने वाले सुए से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात पांच-छह युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय विनोद के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया है।

#
Trending Videos

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में किशनपुरा के मनदीप ने बताया कि वह बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। उसका छोटा भाई विनोद वाशिंग मशीन रिपेयरिंग का काम करता था। सोमवार शाम को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी उसके पास फोन आया कि उसके भाई विनोद को दो युवक घर से बुलाकर ले गए थे और अब विनोद घायल अवस्था में एचडीएफसी बैंक के पास पड़ा हुआ है। 

वह मौके पर पहुंचा तो विनोद बेसुध हालत में पड़ा था। उसके छाती पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से वार किए गए थे। उसके सिर व नाक से खून बह रहा था। मनदीप उसे प्राइवेट व्हीकल से जींद के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मनदीप ने बताया कि उसे पता चला है कि दो युवक जिन्हें वह नहीं जानता, वह उसे घर से बुलाकर बाइक पर बैठाकर ले गए थे। चार-पांच युवकों ने मिलकर विनोद की हत्या की है। हत्या की घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।

[ad_2]

Indonesia is admitted to the BRICS bloc of developing nations, Brazil announces Today World News

Indonesia is admitted to the BRICS bloc of developing nations, Brazil announces Today World News

लोहारू में छात्रा आत्महत्या केस की सीबीआई या सीटिंग जज से जांच करवाए सरकार : हुड्डा  Latest Haryana News

लोहारू में छात्रा आत्महत्या केस की सीबीआई या सीटिंग जज से जांच करवाए सरकार : हुड्डा Latest Haryana News