[ad_1]
पिपली। राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिरबड़ी गांव के निकट कार की टक्कर लगने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अशोक कुमार 33 निवासी झिरबड़ी के रूप में हुई है। अशोक कुमार पिपली में करियाणा की दुकान पर नौकरी करता था।
थाना सदर थानेसर में जगपाल निवासी झिरबड़ी ने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता है। मंगलवार रात करीब नौ बजे वह और उसका चचेरा भाई अशोक कुमार अपनी-अपनी साइकिल पर गांव जा रहे थे। अशोक उससे थोड़ा आगे चल रहा था। आधे घंटे बाद वह लोग गांव के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आए कार चालक ने उसके भाई की साइकिल के पीछे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका भाई साइकिल समेत सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। उसने अपनी साइकिल रोककर उसे संभाला और एंबुलेंस की मदद से उसे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसके भाई की जांच करके मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर शव परिजनों के हवाले कर दिया।
[ad_2]
Kurukshetra News: कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार युवक की मौत