{“_id”:”677ca6eaf3cb907c57092391″,”slug”:”another-building-declared-unsafe-in-sector-17-orders-to-vacate-people-entry-ban-2025-01-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sector-17:चंडीगढ़ के दिल सेक्टर-17 में एक और बिल्डिंग को खतरा, इमारत को खाली करने का आदेश, लोगों की एंट्री बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
सेक्टर-17 में अनसेफ घोषित की गई बिल्डिंग। – फोटो : संवाद
विस्तार
चंडीगढ़ का दिल कहे जाने वाले सेक्टर-17 में कई बहुमंजिला इमारतें हैं। सोमवार सुबह तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। हालांकि इसे बिल्डिंग को पहले ही खाली करवाया गया था। इस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं इमारत के ढहने के बाद प्रशासन भी पूरी तरह से हरकत में आ गया है।
Trending Videos
वहीं अब सेक्टर-17 में एक और बिल्डिंग के भी गिरने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में प्रशासन ने पहले ही इमारत को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है और लोगों की एंट्री भी बंद कर दी है। मोहाली जैसा हादसा चंडीगढ़ में न हो जाए, एहतियातन प्रशासन ने ढही इमारत के साथ वाली बिल्डिंग को भी खतरनाक मानते हुए उसे अगले आदेशों तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही इस बिल्डिंग में किसी की कोई एंट्री भी नहीं होगी।
बाकायदा इस हादसे के बाद खुद डीसी ने अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और दिशा-निर्देश भी जारी किए। साथ वाली बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में निजी बैंक चलता है। एक दिन में खाली इसे मुश्किल होगा।
[ad_2]
Sector-17: चंडीगढ़ के दिल सेक्टर-17 में एक और बिल्डिंग को खतरा, इमारत को खाली करने का आदेश, लोगों की एंट्री बंद