in

इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही मिला 34 फीसदी रिटर्न Business News & Hub

इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही मिला 34 फीसदी रिटर्न Business News & Hub

[ad_1]

Indo Farm Equipment IPO Listing Today: नए साल 2025 के पहले इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment) के आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. 215 रुपये के इश्यू प्राइस वाले इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ बीएसई पर 19.25 फीसदी के उछाल के साथ 258.40 रुपये और एनएसई पर 19 फीसदी की तेजी के साथ 256 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लेकिन लिस्टिंग ने बाद  इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर्स में निवेशकों की खरीदारी की बदौलत और भी तेजी आई और अब 33 फीसदी के उछाल के साथ स्टॉक 286.71 रुपये पर जा पहुंचा है. लिस्टिंग के साथ ही इंडो फार्म इक्विपमेंट का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1355 करोड़ रुपये हो गया है. 

227.67 गुना आईपीओ हुआ था सब्सक्राइब 

इंडो फार्म इक्विपमेंट ने 260.15 करोड़ रुपये आईफीओ के जरिए जुटाये हैं. कंपनी ने 204 -215 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. साल 2024 के आखिरी महीने के आखिरी दिन 31 दिसंबर को  निवेशकों के लिए इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment) का IPO खुला था जो 2 जनवरी 2025 को बंद हुआ था. इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रेस्पॉंस मिला था. आईपीओ कुल 227.67 गुना सब्सक्राइब हुआ और 260 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कुल 41,459 करोड़ रुपये के शेयर्स के लिए आवेदन मिले. जिसमें संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 242.4 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों को कोटा 502 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 102 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 

क्या करती है कंपनी 

इंडो फार्म इक्विपमेंट साल 1994 से ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन के अलावा दूसरे हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट बनाती है. कंपनी इंडो फार्म और इँडो पावर ब्रांड के नाम से ऑपरेट कर रही है. साथ ही नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों में भी अपने प्रोडक्ट निर्यात करती है.का काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कंपनी का प्लांट है. 30 जून 2024 तक कंपनी के कुल 994 कर्मचारी थे. इस आईपीओ के पहले प्रमोटर की होल्डिंग कंपनी में 93.45 फीसदी थी जो आईपीओ के बाद 69.44 फीसदी पर आ चुकी है. 

ये भी पढ़ें: 

Quadrant Future Tek IPO: भारतीय रेल की सुरक्षा ‘कवच’ पर काम करने वाली कंपनी का आज से खुल रहा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और GMP

[ad_2]
इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही मिला 34 फीसदी रिटर्न

#
Bhiwani News: धुंध के कारण एक घंटा देरी से चली गोरखधाम एक्सप्रेस Latest Haryana News

Bhiwani News: धुंध के कारण एक घंटा देरी से चली गोरखधाम एक्सप्रेस Latest Haryana News

Bhiwani News: जांच के लिए पहुंची भीम आर्मी, परिवार को दिया न्याय दिलाने का आश्वासन Latest Haryana News

Bhiwani News: जांच के लिए पहुंची भीम आर्मी, परिवार को दिया न्याय दिलाने का आश्वासन Latest Haryana News