in

Gluten Ataxia की बीमारी से जूझ रही थीं नेहा धूपिया, जानें इसके लक्षण और कारण Health Updates

Gluten Ataxia की बीमारी से जूझ रही थीं नेहा धूपिया, जानें इसके लक्षण और कारण Health Updates

[ad_1]

दो बच्चों की मां नेहा धूपिया अपनी शानदार पर्सनालिटी और स्टाइल से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं. वहीं अपनी ग्लैमरस पर्सनालिटी से परे नेहा एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं. नेहा अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सजग रहती हैं. इसलिए वह अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं. ऐक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को बताया था कि वह ग्लूटेन फ्री डाइट फॉलो कर रही हैं. 

अगर गेंहू की रोटी या दूध-दही से आपका वजन बढ़ने लगे तो उसे सीलिएक की बीमारी कहते हैं. कुछ लोग अगर गेंहू से बनी चीज या रोटी खा लें तो उन्हें एलर्जी और या बीमार पड़ने लगते हैं. इसके कारण पेट में दर्द ,गैस, कब्ज, ब्लोटिंग जैसी समस्याएं होने लगती है. वहीं कुछ लोगों को गंभीर एलर्जी भी हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऐसे लोगों को ग्लूटेन से एलर्जी होती है. ग्लूटेन से एलर्जी होने वाली इस बीमारी को मेडिकल टर्म में सीलिएक की बीमारी कहते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से कि आखिर ये बीमारी होती क्यों है और इसमें और कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

क्या है सीलिएक रोग (Celiac Disease)

सीलिएक रोग एक ऑटोइम्यून स्थिति है. ग्लूटेन जब हमारी आंतों में पहुंचता है (गेहूं और राई जैसे अनाज में प्रोटीन के समूह के लिए ग्लूटेन एक सामान्य नाम है) तो ये इम्यूनिटी के खिलाफ एंटीबॉडी के उत्पादन को ट्रिगर करना शुरू कर देता है. यह एंटीबॉडी छोटी आंत की परत डैमेज करती है. जब आंत की परतों को नुकसान पहुंचता है तो इससे भोजन से पोषक तत्व का अवशोषण प्रभावित होने लगता है. जिससे शरीर में पोषण की कमी हो जाती है. आमतौर पर यह रोग उन्हीं लोगों को होता है जिसके परिवार में कभी किसी को यह समस्या रही हो यानी कि यह व्यक्ति के जीन पर निर्भर करती है. सीलिएक रोग दुनिया भर में 100 में से लगभग एक व्यक्ति को प्रभावित करता है और कई बार तो लोगों को इस बात का पता ही नहीं होता. जब आप ग्लूटेन फ्री फूड का सेवन ज्यादा करना शुरू कर देते हैं तो इसके लक्षण विकसित होने लगते हैं यह 8 से 12 महीने की उम्र से लेकर 60 की उम्र के बीच वाले व्यक्ति में कभी भी विकसित हो सकता है.

सीलिएक की बीमारी (Celiac Disease) के लक्षण

दस्त की समस्या होना

थकान हो जाना

बिना मेहनत किए वजन घटने लगना

पेट में सूजन

गैस बनना

पेट में दर्द होना

कब्ज की समस्या होना

मतली और उल्टी की समस्या होना

सिर दर्द

यह भी पढ़ें : खाना पकाने में भूलकर भी न करें इस तेल का इस्तेमाल, वरना हो जाएगा कैंसर

त्वचा पर एलर्जी

यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा?

सीलिएक के लिए इलाज

जब सीलिएक की बीमारी में मरीज की इम्युनिटी कमजोर होने लगती है और आप कई बीमारियों से घिर सकते हैं. ऐसे में अगर आप सामान्य लक्षण में डॉक्टर की सलाह नहीं लेते तो यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है. अगर आपको भी उपरोक्त लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. अपनी डाइट में ग्लूटेन युक्त चीजें को ना जोड़ें इसके साथ ही अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
Gluten Ataxia की बीमारी से जूझ रही थीं नेहा धूपिया, जानें इसके लक्षण और कारण

Meta elects UFC CEO Dana White, two others to board Business News & Hub

Meta elects UFC CEO Dana White, two others to board Business News & Hub

Trump renews his offer of making Canada 51st state of U.S. after Trudeau resigns Today World News

Trump renews his offer of making Canada 51st state of U.S. after Trudeau resigns Today World News