{“_id”:”677c1bce134ab6bcba0fa066″,”slug”:”two-accused-of-robbery-arrested-they-used-to-commit-the-crime-to-satisfy-their-drug-addiction-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131106-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, नशे की पूर्ति के लिए देते थे अंजाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लूट के आरोपियों के साथ एसपी सिद्धांत जैन। पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। डबवाली सीआईए और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दलबीर कुमार उर्फ बोना और विषभ गोयल निवासी बाबा दीप सिंह वार्ड नंबर 8 मलोट पंजाब के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अपने नशे का खर्च निकालने के लिए लूट व स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि 30 दिसंबर को जगतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 18 अलीकां ने दरखास्त दी थी कि वह दूध की डेयरी चलाता है। 29 दिसंबर 2024 को वह शहर डबवाली के घरों में रोजमर्रा की तरह दूध डालकर बाइक से अपने घर जा रहा था। रात करीब 7:45 बजे जब वह अलीकां रोड पर ठेका के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार व्यक्तियों ने उसकी बाइक रुकवाकर जेब से मोबाइल व 11,000 रुपये लूट लिए। इसी मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने इससे पहले भी पंजाब, हरियाणा में स्नैचिंग, चोरी व लूट की छह वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूट की गई राशि बरामद व अन्य सामान बरामद किया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, नशे की पूर्ति के लिए देते थे अंजाम