[ad_1]
पंचकूला जिले के इंदिरा कॉलोनी में चिकित्सा विभाग की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। झोलाछाप डॉक्टरों की गैर-जिम्मेदाराना हरकत से मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ गई। घटना में 2 साल के एक मासूम समेत कई बच्चों को एक्सपायरी दवा पिलाई गई, जिससे
.
परिजनों के मुताबिक, बच्चों को दी गई दवा एक्सपायरी थी, जिसके सेवन के कुछ देर बाद ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन तुरंत बच्चों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बच्चों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया। समय पर उपचार मिलने से बच्चों की जान बच गई।
लापरवाह डॉक्टरों पर परिजनों का गुस्सा घटना के बाद परिजनों ने गुस्से में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टरों की लापरवाही किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। इस घटना ने चिकित्सा विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


अपनी दवा की दुकान पर मौजूद डॉ. जगदीश चंद्र राय

मामले की जांच जारी झोलाछाप डॉक्टरों की गतिविधियों पर निगरानी की कमी और उनकी अवैध प्रैक्टिस पर सख्त कार्रवाई न होने से जनता की सुरक्षा खतरे में है। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एक्सपायरी दवा पिलाने वाले डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
[ad_2]
झोला छाप डॉक्टर ने पिलाई एक्सपायरी दवा: पंचकूला में बच्चों की बिगड़ी तबीयत, सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे परिजन – Panchkula News