{“_id”:”677acd9fe7d67ebef404d337″,”slug”:”hisar-airport-pm-can-lay-the-foundation-stone-of-the-terminal-license-expected-this-month-hisar-news-c-21-hsr1012-539295-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार एयरपोर्ट : टर्मिनल का शिलान्यास कर सकते हैं पीएम, इसी माह लाइसेंस की उम्मीद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार एयरपोर्ट के कार्यों का अवलोकन करते मुख्य सचिव विवेक जोशी। स्रोत जिला प्रशासन
हिसार। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के टर्मिनल का शिलान्यास करने पीएम नरेंद्र मोदी हिसार आ सकते हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी के साथ बैठक में सिविल एविएशन व जिला प्रशासन के अधिकारियों से इसके संकेत मिले हैं। हालांकि यह कब होना है, इस पर अभी कुछ अंतिम राय नहीं बनी हैं। इसके साथ ही हवाई सेवाओं के लिए इसी माह लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। जोशी ने रविवार शाम एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया।
Trending Videos
जोशी ने अधिकारियों से पूछा कि एयरपोर्ट पर किस कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री से करवाया जा सकता है। इस पर अफसरों ने कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनस बनाया जाना है, जिसका शिलान्यास पीएम से करवा सकते हैं। मुख्य सचिव ने संकेत दिए कि इस माह एयरपोर्ट को हवाई उड़ान शुरू करने का लाइसेंस मिल सकता है। जोशी शाम को एयरपोर्ट पहुंचे और हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के साथ-साथ इस पर होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण कर तमाम पहलुओं पर जानकारी ली। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट के हैंगर, लाइटिंग, टर्मिनल के साथ-साथ एयरपोर्ट के लिए अधिगृहीत की गई जमीन पर कौन सा प्रोजेक्ट कहां बन रहा और आगे का क्या प्लान है और कब तक चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा। इसकी जानकारी लेने के बाद दिशा निर्देश भी दिए।
प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जानकारी
अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर अब तक हुए विकास कार्यों के बारे में प्रेजेंटेशन के जरिये मुख्य सचिव विवेक जोशी को जानकारी दी। हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट काॅरपोरेशन के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि तीन चरणों में एयरपोर्ट को बनाए जाने का काम किया जा रहा है। दूसरे चरण का काम जारी है। इसी के तहत टर्मिनल का कार्य भी किया जाना है। जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए एमओयू हो चुके है।
बंगलुरू एयर शो में हिसार एयरपोर्ट का करें प्रचार
मुख्य सचिव ने बंगलुरु में होने वाले एयर शो में यहां से संबंधित स्टॉल लगाने का सुझाव भी दिया। साथ ही कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जितने पैमाने होते है, उनका जरूर ख्याल रखें। उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से जल्द पूरे होने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी अपडेट रिपोर्ट मांगी। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि 33 केवी सब स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। अब सिर्फ बिजली सप्लाई देनी बाकी है। वहीं नहर से एयरपोर्ट के लिए पेयजल व्यवस्था को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह काम एक माह में पूरा हो जाएगा। बैठक में मंडलायुक्त ए श्रीनिवास, उपायुक्त अनीश यादव, सिविल एविएशन डिपार्टमेंट से वीपी अग्रवाल, कैप्टन राजेश प्रताप सिंह सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
हिसार एयरपोर्ट : टर्मिनल का शिलान्यास कर सकते हैं पीएम, इसी माह लाइसेंस की उम्मीद