in

चलती कार से बच्चे समेत गिरी महिला: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम Latest Haryana News

चलती कार से बच्चे समेत गिरी महिला: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम Latest Haryana News

[ad_1]

#

Accident demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कुरुक्षेत्र के दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 44 पर प्रतापगढ़ गांव के पास तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही सैंट्रो के जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही खिड़की खुलने से कार सवार महिला अपने दो साल के बेटे सहित सड़क पर गिर गई। उपचार के दौरान महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।

Trending Videos

हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। आशंका जताई जा रही है कि कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में महिला का पति मुनीष उर्फ सोनू, दो साल का बेटा रिदान और सास ऊषा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतका 35 वर्षीय पूनम निवासी गंगोह जिला सहारनपुर यूपी की रहने वाली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया है। 

थाना सदर में दर्ज शिकायत में दीपक ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे अपने भाई मुनीष (40), भाभी पूनम, भतीजा रिदान व माता ऊषा (65) के साथ सैंट्रो कार में सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शोक सभा में शामिल होने पटियाला पंजाब जा रहे थे। उसका भाई मुनीष कार चला रहा था, जबकि वह उसके साथ वाली सीट पर बैठा था। उसकी मां और भाभी बच्चे को गोद में लेकर कार की पिछली सीट पर बैठे थे। वह सुबह करीब साढ़े सात बजे जीटी पर प्रतापगढ़ गांव के कट के पास पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी के पीछे दाहिनी साइड में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार की खिड़की खुलने उसकी भाभी व गोद में बैठा रिदान सड़क पर गिर गए। हादसे में उसके भाई, मां और उसे भी चोटें लग गई। 

राहगीरों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी भाभी पूनम ने दम तोड़ दिया, जबकि भतीजे रिदान और भाई मुनीष का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

शिकायत में मनोज तोमर निवासी फरीदाबाद ने बताया कि जीटी रोड पर समानी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसके मामा संजय दास 35 निवासी सिमूलटापू जिला कोकराजार असम को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में उसके मामा की मौत हो गई है। उसका मामा कुरुक्षेत्र में नलके की पाइप लगाने का काम करता था। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

[ad_2]
चलती कार से बच्चे समेत गिरी महिला: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

Hisar News: रेवाड़ी-बठिंडा ट्रेन रेवाड़ी-भिवानी के बीच आज रहेगी रद्द  Latest Haryana News

Hisar News: रेवाड़ी-बठिंडा ट्रेन रेवाड़ी-भिवानी के बीच आज रहेगी रद्द Latest Haryana News

पंजाब में 3 हजार सरकारी बसें बंद:  कर्मचारी तीन दिन की हड़ताल पर गए; बोले- हरियाणा-हिमाचल सरकार 2 साल में पक्के कर रही – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब में 3 हजार सरकारी बसें बंद: कर्मचारी तीन दिन की हड़ताल पर गए; बोले- हरियाणा-हिमाचल सरकार 2 साल में पक्के कर रही – Jalandhar News Chandigarh News Updates