[ad_1]
अनाज मंडी में सहकारी बिक्री केंद्र पर यूरिया खाद लेने के लिए किसान लाइन में लगे। एक किसान को आधार कार्ड पर 15 बैग दिए गए। किसानों को मंडी में यूरिया खाद आने की सूचना मिली तो गांवों से किसान मंडी पहुंचना शुरू हो गए। दो हजार के करीब यूरिया बैग बिक्री केंद्र पर आए। दलशेर, संदीप, सूरजमल, सुरेन्द्र, मंदीप ने बताया कि गेहूं में दूसरे पानी की आवश्यकता है। इसके लिए यूरिया खाद की जरूरत पड़ेगी। किसान किसी भी प्राइवेट दुकान से यूरिया लेते हैं तो नैनो यूरिया की बोतल साथ में लगा कर दी जाती। 270 का एक बैग यूरिया का है। दो बैग यूरिया के लेते हैं तो नैनो यूरिया 225 रुपये की एक बोतल साथ दी जाती है जो काफी महंगी पड़ती है। इसलिए किसानों को सरकारी दुकान पर खाद आने का इंतजार रहता है। गेहूं की बिजाई के समय एक आधार कार्ड पर पांच बैग दिए जाते थे। अब एक आधार कार्ड पर 15 बैग यूरिया के दिए जा रहे हैं। इससे किसानों को कई बार लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और एक बार में ही यूरिया खाद की आपूर्ति हो जाएगी। जिससे आने वाले समय में यूरिया खाद के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। सेल्समैन श्याम लाल ने बताया कि एक किसान को आधार कार्ड पर 15 बैग दिए गए है। 2 हजार के करीब बैग आए थे।
[ad_2]


