{“_id”:”677ac5445f693aeda700ac14″,”slug”:”after-the-directors-reprimand-signboards-started-being-installed-wires-are-being-replaced-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127437-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: निदेशक की फटकार के बाद साइन बोर्ड लगने हुए शुरू, बदले जा रहे तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में साइन बोर्ड लगाते हुए कर्मचारीस्त्रोत अस्पताल प्रशासन
फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में रविवार को प्रशासन की तरफ से साइन बोर्ड लगाने का काम शुरू हो गया। इसके अलावा बिजली की लटकती हुई तार को भी बदला जा रहा है। अस्पताल परिसर में बंद पड़ी लाइट को ठीक करने का भी काम रविवार को दिनभर चलता रहा।
Trending Videos
बता दें कि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम निदेशक ने नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। निदेशक डॉ. विरेंद्र यादव ने सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र भादू को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद को एक लाख रुपये का बजट साइन बोर्ड के लिए देने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान एसएमओ डॉ. बुधराम को भी निर्देश दिए गए थे कि 26 जनवरी से पहले साइन बोर्ड लग जाने चाहिए। अगर बोर्ड लगा दें तो ही झंडा फहराएं। इसके चलते रविवार को कर्मचारी जच्चा-बच्चा ओपीडी वार्ड में जागरूकता बैनर और साइन बोर्ड लगाने में लगे रहे। मरीजों को परेशानी न हो इसको लेकर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे।
– परिसर को जगमग करने में जुटा प्रशासन
नागरिक अस्पताल में बुधराम रात को भी एनएचएम निदेशक ने निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें परिसर में अंधेरा मिला था। वीरवार को जब वार्ड और शौचालयों का निरीक्षण किया तो वहां भी लाइट बंद मिली थी। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी।
– रिव्यू मीटिंग में भी उठा था मुद्दा
एनएचएम टीम ने हिसार-सिरसा और फतेहाबाद जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया था। इसको लेकर रिव्यू सिरसा में शुक्रवार को हुआ था। इस दौरान भी टीम ने खामियां निदेशक के सामने रखी थी।