in

Sirsa News: लोकसभा, विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव रोकेंगे विकास की रफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: लोकसभा, विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव रोकेंगे विकास की रफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]


बदहाल स्थित में सिरसा की ग्रीन बेल्ट। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद शहर की विकास परियोजनाओं की रफ्तार एक बार फिर थमने वाली है। नगर परिषद चुनाव आचार संहिता लागू होते ही विकास पर पर ब्रेक लग जाएगा। इसे देखते हुए नगर परिषद प्रशासन विकास परियोजनाओं को गति देने में जुट गया है। हालांकि नगर परिषद चुनावों को लेकर चल रही तैयारियों के कारण इस दौरान अधिकारियों की व्यस्तता भी बढ़ गई है। अब 6 जनवरी यानी सोमवार को प्रशासन मतदाता सूची फाइनल करेंगा। इसके फाइनल करने के बाद आगामी प्रक्रिया चुनाव अधिकारियों की ओर से शुरू कर दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद की ओर से एक मात्र बरसाती लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट का वर्कऑर्डर जारी किया गया है। इसी वर्कऑर्डर के आधार पर एजेंसी ने पाइप लाइन मंगवाने का काम शुरू कर दिया है। दो सप्ताह के अंदर पाइप लाइन बड़े स्तर पर शहर में पहुंच जाएगी। इसके अतिरिक्त कोई बड़ा प्रोजेक्ट नगर परिषद मौजूदा समय में शुरू नहीं कर पाएगा।

बॉक्स

यह हैं कुछ बड़े टेंडर

– स्ट्रीट लाइट 8 करोड़ के आसपास के स्ट्रीट लाइट के टेंडर नगर परिषद ने लगा रखे हैं। अभी तक टेंडर को ओपन नहीं किया गया है। डबवाली रोड, रानियां रोड, बेगू रोड पर आधुनिक स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है।

– वैध कॉलोनियों की सड़कों के टेंडर – नगर परिषद की ओर से अवैध से वैध हुई कॉलोनियों के टेंडर लगाए जाने हैं। 50 प्रतिशत कॉलोनियों का कार्य किया जा चुका हैं। शेष का कार्य अभी बाकी है।

– आदर्श रोड – सिविल अस्पताल रोड को आदर्श रोड बनाया जाना है। उसको लेकर 4 करोड रुपये का खर्च किया जाना है। इस प्रोजेक्ट को अभी तक कोई वर्कऑर्डर जारी नहीं किया गया है।

– ग्रीन बेल्ट प्रोजेक्ट – डबवाली रोड से रानियां चुंगी तक की ग्रीन बेल्ट को 10 करोड़ की लागत नया बनाया जाना है। यह प्रोजेक्ट भी आचार संहिता के चलते अधर में ही रहेगा।

बॉक्स

चेयरमैन के बाद दोबारा से होगा विकास कार्यों का रिव्यू

नगर परिषद चुनावों के बाद चेयरमैन का चयन किया जाना है। चेयरमैन के चयन के बाद विकास कार्यों को दोबारा गति मिलेगी। नये सिरे से नये पार्षदों के आधार पर विकास कार्यों की सूची तैयार की जाएगी।

कोट्स

कोई बड़ा प्रोजेक्ट अभी तक पाइप लाइन में नहीं है। बरसाती प्रोजेक्ट को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। अन्य कोई प्रोजेक्ट अभी तक फाइनल नहीं है।

प्रवीण कुमार, जेई, नगर परिषद।

[ad_2]
Sirsa News: लोकसभा, विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव रोकेंगे विकास की रफ्तार

JDU के सांसद बीजेपी करेंगे ज्वॉइन? राउत के बयान से अटकलें तेज, नीतीश को लेकर भी बोले  – India TV Hindi Politics & News

JDU के सांसद बीजेपी करेंगे ज्वॉइन? राउत के बयान से अटकलें तेज, नीतीश को लेकर भी बोले – India TV Hindi Politics & News

Fatehabad News: निदेशक की फटकार के बाद साइन बोर्ड लगने हुए शुरू, बदले जा रहे तार  Haryana Circle News

Fatehabad News: निदेशक की फटकार के बाद साइन बोर्ड लगने हुए शुरू, बदले जा रहे तार Haryana Circle News