in

पंजाब में कुछ जगहों पर हुई हल्की बूंदाबांदी: चंडीगढ़ सहित कई जिलों में बारिश की संभावनाएं; 9 जनवरी तक धुंध का भी येलो अलर्ट जारी – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब में कुछ जगहों पर हुई हल्की बूंदाबांदी:  चंडीगढ़ सहित कई जिलों में बारिश की संभावनाएं; 9 जनवरी तक धुंध का भी येलो अलर्ट जारी – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अमृतसर में बूंदाबांदी के बाद गोल्डन टेंपल का मनमोहक दृश्य।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद पंजाब-चंडीगढ़ के तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहाड़ों पर रविवार बर्फबारी का जोर रहा, वहीं समतल इलाकों में शाम के बाद हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं, हीट लॉक के कारण तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई है। ले

.

मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब-चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर हलकी बारिश हो सकती है। लेकिन जम्मू-कश्मीर व हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके बाद पंजाब-चंडीगढ़ के समतल इलाकों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी है। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला में धुंध का येलो अलर्ट जारी है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण गुजरात से पंजाब तक बना टर्फ।

हीट लॉक के कारण तापमान में बढ़ौतरी

अधिकतर मैदानी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते पंजाब-चंडीगढ़ में हीट लॉक की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री और चंडीगढ़ में 4.2 डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। वहीं, पंजाब का न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक बना हुआ है।

9 जनवरी तक रहेगी धुंध, गिरेगा तापमान

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिवेट होने के चलते एक टर्फ क्रिएट हुआ है। जिसके चलते कल पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इसके साथ-साथ मैदानी इलाकों में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। ये धुंध 9 जनवरी तक जारी रहेगी।

अनुमान है कि अब बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में कमी देखने को मिलेगी।

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में धुंध व बारिश को लेकर जारी अलर्ट।

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में धुंध व बारिश को लेकर जारी अलर्ट।

चंडीगढ़ सहित पंजाब के के शहरों का मौसम

चंडीगढ़- हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 8 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है।

अमृतसर- हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 8 से 15 डिग्री के बीच रह सकता है।

जालंधर- हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 10 से 14 डिग्री के बीच रह सकता है।

लुधियाना- हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है।

पटियाला- हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 8 से 14 डिग्री के बीच रह सकता है।

मोहाली- हल्के बादल छाएंगें, बारिश का अनुमान है। तापमान 8 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है।

[ad_2]
पंजाब में कुछ जगहों पर हुई हल्की बूंदाबांदी: चंडीगढ़ सहित कई जिलों में बारिश की संभावनाएं; 9 जनवरी तक धुंध का भी येलो अलर्ट जारी – Amritsar News

सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी डल्लेवाल से मिली:  बोले- हमारे पास केंद्र से बातचीत कराने की अथॉरिटी नहीं; SC में 10 जनवरी को सुनवाई – Patiala News Chandigarh News Updates

सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी डल्लेवाल से मिली: बोले- हमारे पास केंद्र से बातचीत कराने की अथॉरिटी नहीं; SC में 10 जनवरी को सुनवाई – Patiala News Chandigarh News Updates

A soccer-loving nun from Brazil tops list of world’s oldest living person at nearly 117 Today World News

A soccer-loving nun from Brazil tops list of world’s oldest living person at nearly 117 Today World News