in

मां ने दी थी लिव इन में रहने की सलाह:विक्रांत मैसी बोले- 7 साल बिन शादी शीतल के साथ रहा फिर शादी की, मां की सलाह काम कर गई Latest Entertainment News

मां ने दी थी लिव इन में रहने की सलाह:विक्रांत मैसी बोले- 7 साल बिन शादी शीतल के साथ रहा फिर शादी की, मां की सलाह काम कर गई

[ad_1]

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्ट्रेस शीतल ठाकुर से अपनी शादी के बारे में बात की है। दोनों ने 2022 में शादी की थी। इससे पहले दोनों सात साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। विक्रांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लिव इन में रहने की सलाह उनकी मां ने दी थी।

यूट्यूबर अमीनजैज के पॉडकास्ट अनट्रिगर्ड में विक्रांत ने कहा, मैं और शीतल शादी से पहले 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे। इस दौरान हम दोनों लिव इन में ही रहे। लिव इन में रहने की सलाह मुझे मेरी मां ने दी थी। उन्होंने कहा था कि तुम दोनों को शादी से पहले साथ रहना चाहिए। भगवान की दया से मुझे काफी प्रोग्रेसिव पेरेंट्स मिले हैं। मां की सलाह काम कर गई। लिव इन के दौरान हमें एक-दूसरे के अलग-अलग शेड्स देखने को मिले। इससे ही असली कंपेनियनशिप का एहसास हुआ।

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में दोनों ने ऑनस्क्रीन पति-पत्नी का किरदार निभाया था

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में दोनों ने ऑनस्क्रीन पति-पत्नी का किरदार निभाया था

विक्रांत ने आगे बताया कि शीतल से उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। मुलाकात के तीसरे दिन ही हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। मिलते ही हमें एक-दूसरे के लिए अट्रेक्शन की फीलिंग आई। उसके बाद बात आगे बढ़ी।

2022 में हुई थी विक्रांत-शीतल की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत और शीतल की मुलाकात अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने इस सीरीज में साथ काम किया था। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में कपल ने सगाई की। इसके बाद फरवरी 2022 में कपल शादी के बंधन में बंध गया। दोनों एक बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं।

12 फरवरी 2022 को कपल शादी के बंधन में बंधा।

12 फरवरी 2022 को कपल शादी के बंधन में बंधा।

विक्रांत की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत जल्द ही तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और देवांग भावसार की ‘ब्लैकआउट’ में नजर आएंगे।

[ad_2]
मां ने दी थी लिव इन में रहने की सलाह:विक्रांत मैसी बोले- 7 साल बिन शादी शीतल के साथ रहा फिर शादी की, मां की सलाह काम कर गई

Vinesh Phogat- India TV Hindi

विनेश फोगाट के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां, कॉमनवेल्थ से लेकर एशियाई खेलों में जीते हैं पदक Today Sports News

ओलिंपिक टैली में अमेरिका नंबर 1:27 गोल्ड समेत 94 मेडल जीते, भारत 3 ब्रॉन्ज के साथ 67वें स्थान पर

ओलिंपिक टैली में अमेरिका नंबर 1:27 गोल्ड समेत 94 मेडल जीते, भारत 3 ब्रॉन्ज के साथ 67वें स्थान पर Today Sports News