in

Mahendragarh-Narnaul News: मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा तहसील कार्यालय haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा तहसील कार्यालय  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-09अटेली त​हसील कार्यालय में काम करवाने के लिए इंतजार करते लोग। संवाद

मंडी अटेली। स्थानीय तहसील कार्यालय स्थापित काल से ही मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। जिसके चलते आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Trending Videos

लगभग डेढ़ दशक पहले अटेली को तहसील का दर्जा मिला था। तहसील का दर्जा देने के साथ साथ नई इमारत भी बनाई गई थी। इसके बावजूद यहां बिजली, पानी व जनसुविधाओं का टोटा अभी तक बना हुआ है। बताया जाता है कि जरनेटर व इर्न्वटर के अभाव में बिजली कटौती के साथ साथ तहसील कार्यालय का कामकाज भी ठप हो जाता है। साथ ही पेयजल की सुविधा भी स्थायी रूप से मुहैया नहीं कराई गई है। इतना ही नहीं अन्य जरूरी सुविधाओं का भी टोटा है। इससे यहां महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

तहसील से क्षेत्र के लगभग 52 गांव जुड़े हुए हैं। इसके कारण आएं दिन लोगों का आवागमन बना रहता है। बिजली का काफी समय तक कट होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले नागरिकों को पूरे दिन इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने सरकार व प्रशासन से तहसील कार्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा तहसील कार्यालय

Mahendragarh-Narnaul News: कोहरे की दीवार से सड़कों पर रेंगते रहे वाहन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कोहरे की दीवार से सड़कों पर रेंगते रहे वाहन haryanacircle.com

Haryana: जींद में भाजपा जिला महामंत्री को व्हाट्सअप कॉल कर मांगी फिरौती, पुलिस जांच में जुटी  haryanacircle.com

Haryana: जींद में भाजपा जिला महामंत्री को व्हाट्सअप कॉल कर मांगी फिरौती, पुलिस जांच में जुटी haryanacircle.com