{“_id”:”677970d169fe18ba430ac0ae”,”slug”:”cm-flying-collected-samples-of-material-used-in-construction-of-sewer-and-road-in-anaj-mandi-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-127377-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने सीवर व सड़क निर्माण में लगी सामग्री के भरे नमूने”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भूना की लक्ष्मी अनाज मंडी में सीवर निर्माण सामग्री के सैंपल लेकर जाते सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्य
भूना। लक्ष्मी अनाज मंडी में सड़क और सीवरेज प्रणाली के निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर शनिवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। टीम ने सीवरेज पाइप लाइन व मेनहोल में लगी सामग्री के अलग-अलग जगह से चार सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया।
Trending Videos
सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर साधुराम व एएसआई सुरेंद्र सिंह के साथ हाउसिंग कारपोरेशन के एसडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान शिकायतकर्ता एवं मार्केटिंग बोर्ड के जेई बक्शीश सिंह भी टीम के साथ मौजूद रहे। शिकायतकर्ता ने टीम को उन स्थलों का निरीक्षण करवाया, जहां सीवर लाइन में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका है।
टीम ने लक्ष्मी अनाज मंडी में सीवर पाइप लाइन के अतिरिक्त शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे वाली नगरपालिका द्वारा बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क के भी सैंपल लिए। सीएम फ्लाइंग जैसे ही शांति निकेतन स्कूल के नजदीक नवनिर्मित गली में पहुंची तो स्थानीय लोगों ने टीम के समक्ष पेश होकर बताया कि ठेकेदार ने इस गली में निर्धारित मापदंडों के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया है।
अनाज मंडी में व्यापारियों का कहना है कि सीवर पाइप लाइन के नीचे निर्माण सामग्री का बेड नहीं बिछाया गया है। इस कारण बारिश के दिनों में यह पाइपलाइन धंस सकती है। जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ सकता है। मैनहोल के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इसलिए नवनिर्माण के मात्र एक सप्ताह बाद ही जगह-जगह से ढक्कन टूट गए।
शिकायत के आधार पर संबंधित टीम ने विभिन्न जगह से मजदूरों द्वारा खोदाई कार्य करवाया और मैनहोल में निर्मित सामग्री के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए। जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।
———–
:: लक्ष्मी अनाज मंडी में सीवरेज प्रणाली व शांति निकेतन स्कूल के पीछे इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। जिस पर दोनों ही स्थान से अलग-अलग सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी लैब में भेजा जाएगा। लैब से जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी।