{“_id”:”67796fe0d6007f6a4e040882″,”slug”:”letter-written-to-sdm-chairman-and-councilor-for-construction-of-streets-of-ward-7-hisar-news-c-21-hsr1020-538151-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: वार्ड 7 की गलियों के निर्माण के लिए एसडीएम, चेयरमैन व पार्षद को लिखा पत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 04 Jan 2025 11:00 PM IST
हांसी। वार्ड-7 की गलियां मुख्य रूप से नीम चौक व सुनारों वाली गली के निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन ने पत्र लिखा। गली के निर्माण को लेकर छह महीने में चौथी बार टेंडर आमंत्रित किया गया है। जैन ने एसडीएम राजेश खोथ, नगर परिषद चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी व पार्षद शंटी भुजेजा को पत्र लिख कर जल्द निर्माण की मांग की है।
Trending Videos
पत्र में आप नेता ने स्थानीय लोगों की और से गुहार लगाते हुए कहा कि बीते कई वर्षों से नीम चौक व सुनारों वाली गली का बहुत बुरा हाल है। बतौर पार्षद इन दोनों स्थान के लिए पैसा पास हो चुका है, लेकिन टेंडर रिकॉल होने से निर्माण में देरी हो रही है। जैन ने गलियों के तुरंत निर्माण की मांग की है। ताकी क्षेत्रवासियों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का अभी हल नहीं निकलता है तो भविष्य में वे इस बारे में मुख्यमंत्री व निकाय मंत्री को भी चिट्ठी लिखेंगे।
#
[ad_2]
Hisar News: वार्ड 7 की गलियों के निर्माण के लिए एसडीएम, चेयरमैन व पार्षद को लिखा पत्र