in

चंडीगढ़ में बम की धमकी पर मॉक ड्रिल: BBMB में हड़कंप मचा, मौके पर डिटेक्शन स्क्वॉड के साथ SP पहुंची, जगह-जगह तलाशी ली – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में बम की धमकी पर मॉक ड्रिल:  BBMB में हड़कंप मचा, मौके पर डिटेक्शन स्क्वॉड के साथ SP पहुंची, जगह-जगह तलाशी ली – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) भवन, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी गीतांजलि खंडेवाल, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और बम डिटेक्शन स्क्वॉड मौके पर पहुंची।

.

सुरक्षा के लिहाज से डमी बम को सैंड बैग ट्रक में रखकर पीसीआर वाहनों की पायलट और एस्कॉर्ट टीम के साथ पुलिस लाइन सेक्टर-26 ले जाया गया, जहां इसे सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया गया। बाद में पता चला कि यह गणतंत्र दिवस की तैयारी के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई मॉक ड्रिल थी।

मॉक ड्रिल में शामिल टीमें और संसाधन

ऐसे चला सर्च ऑपरेशन

मॉक ड्रिल के दौरान बीबीएमबी भवन को ऑपरेशन्स सेल के कमांडो ने चारों ओर से घेर लिया और इमारत को खाली कराया गया। इसके बाद ऑपरेशन्स सेल की हाउस इंटरवेंशन टीम (एचआईटी), बम डिटेक्शन स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड (K-9) ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से एक डमी बम को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला गया।

मॉक ड्रिल में शामिल टीमें और संसाधन

ऑपरेशन्स सेल की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और स्नाइपर टीम, ड्रोन टीम, पीसीआर वाहन (ट्रोमा सहित), ट्रैफिक विंग के वाहन (ज़ेबरा-208 और टोइंग-2), जीएमएसएच-16 और पुलिस अस्पताल, सेक्टर-26 की एंबुलेंस, फायर स्टेशन, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से फायर टेंडर और सेक्टर-17 से हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म, सिविल डिफेंस टीम, मोबाइल फोरेंसिक टीम, स्थानीय पुलिस स्टेशन की टीमें शामिल रहीं।

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से फायर टेंडर और सेक्टर-17 से हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म, सिविल डिफेंस टीम, मोबाइल फोरेंसिक टीम शामिल रही।

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से फायर टेंडर और सेक्टर-17 से हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म, सिविल डिफेंस टीम, मोबाइल फोरेंसिक टीम शामिल रही।

ड्रिल से सुरक्षा व्यवस्था की जांच

#

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसका उद्देश्य संभावित आपात स्थितियों में पुलिस और संबंधित विभागों की तत्परता की जांच करना था।

[ad_2]
चंडीगढ़ में बम की धमकी पर मॉक ड्रिल: BBMB में हड़कंप मचा, मौके पर डिटेक्शन स्क्वॉड के साथ SP पहुंची, जगह-जगह तलाशी ली – Chandigarh News

VIDEO : टोहाना में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत बोले- अगला आंदोलन केएमपी पर होगा, एमएसपी और अन्य मुद्दों पर सरकार पर निशाना  Haryana Circle News

VIDEO : टोहाना में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत बोले- अगला आंदोलन केएमपी पर होगा, एमएसपी और अन्य मुद्दों पर सरकार पर निशाना Haryana Circle News

बॉडी बनाने के लिए कहीं आप भी तो नहीं ले रहे प्रोटीन शेक, जान लें नुकसान Health Updates

बॉडी बनाने के लिए कहीं आप भी तो नहीं ले रहे प्रोटीन शेक, जान लें नुकसान Health Updates