in

Bhiwani News: नगर पालिका बवानीखेड़ा चेयरमैन पद के चुनाव के लिए जोर आजमाइश शुरू Latest Haryana News

Bhiwani News: नगर पालिका बवानीखेड़ा चेयरमैन पद के चुनाव के लिए जोर आजमाइश शुरू Latest Haryana News

[ad_1]

#

बवानीखेड़ा का मुख्य द्वार।

भिवानी। नगर पालिका बवानीखेड़ा के चेयरमैन पद के चुनाव फरवरी में होने की संभावना है। लेकिन कस्बे में भावी उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट अभी से चर्चा का विषय बनी हुई है। चेयरमैन पद के चुनाव के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर तो प्रचार भी शुरू हो चुका है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि अभी तक सामने आ रहे चेहरों में कोई भी उम्मीदवार मजबूत स्थिति में नहीं है।

Trending Videos

सोशल मीडिया पर भावी उम्मीदवारों ने पोस्ट डालकर लोगों से अपने पक्ष में सहयोग व आशीर्वाद मांगना शुरू कर दिया है। भावी उम्मीदवारों में अधिकतर पहले भी नगर पालिका पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। दावेदारों में से कुछ उम्मीदवार पहले चेयरमैन भी रह चुके हैं। लेकिन इस बार जनता अपने मत का प्रयोग कर सीधा चेयरमैन चुनने जा रही है। ऐसे में भावी उम्मीदवारों की राह आसान नहीं रहने वाली है।

भले ही भावी उम्मीदवार चेयरमैन बनने के सपने ले रहे हो। लेकिन शहर की जनता ने अभी अपने पते खोलना शुरू नहीं किए हैं। शहर की जनता अभी साइलेंट मूड में रह कर चुनावी माहौल का लुत्फ उठा रही है। लोगों में अभी इस बात को लेकर भी संशय है कि चुनाव पार्टी सिंबल पर होगा या ओपन होगा। इस कारण से भी जनता ने चुपी साधी हुई है।

चुनाव किसी भी रूप में हो, लेकिन लोग किसी भी उम्मीदवार को नाराज नहीं कर रहे हैं। जो सहयोग मांगने आता है, उसे सहयोग व आशीर्वाद का वादा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसलिए ये चुनाव और भी रोमांचक होता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों से जुड़े उम्मीदवारों ने तो पार्टी के शीर्ष नेताओं से संपर्क साधने भी शुरू कर दिए हैं।

भाजपा से बात करें तो छह उम्मीदवार दावा ठोक रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगभग चार उम्मीदवार टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। अगर पार्टी सिंबल पर चुनाव होता है तो राजनीतिक पार्टियों को भी किसी एक उम्मीदवार का चयन करना मुश्किल हो जाएगा।

अब देखने वाली बात ये होगी की राजनीतिक पार्टी इस छोटी सरकार की आपसी फूट को किस तरह नियंत्रण करती हैं। राजनीतिक पार्टी किस तरह से अपने भावी उम्मीदवारों को मनाने में कामयाब होती है या फिर सिंबल पर चुनाव न लड़ कर सभी को चुनाव लड़ने के लिए फ्री कर दिया जाएगा।

16 वार्डों के 16 हजार लोग करेंगे मतदान

नगर पालिका बवानीखेड़ा चुनाव में इस बार 16 वार्डों के लगभग 16 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि हर वार्ड से चेयरमैन पद का भावी उम्मीदवार है। ये स्थिति इस बात की और संकेत कर रही है कि चेयरमैन की कुर्सी इस बार बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है। अगर चुनाव के अंतिम पलों तक यहीं स्थिति रही तो ये कहना मुश्किल होगा की चेयरमैन की कुर्सी का सिरमौर कौन होगा।

#

[ad_2]
Bhiwani News: नगर पालिका बवानीखेड़ा चेयरमैन पद के चुनाव के लिए जोर आजमाइश शुरू

Bhiwani News: रात के समय घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों के शरारती तत्वों ने तोड़े शीशे Latest Haryana News

Bhiwani News: रात के समय घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों के शरारती तत्वों ने तोड़े शीशे Latest Haryana News

मासूम की माैत: चंडीगढ़ में पेड़ से टकराई BMW, एयरबैग भी खुले, लेकिन बच नहीं पाया 10 साल का अमें Chandigarh News Updates

मासूम की माैत: चंडीगढ़ में पेड़ से टकराई BMW, एयरबैग भी खुले, लेकिन बच नहीं पाया 10 साल का अमें Chandigarh News Updates