in

भारतीय टेक कंपनियों ने हासिल किये अमेरिका द्वारा जारी 20% एच1बी वीजा – India TV Hindi Business News & Hub

भारतीय टेक कंपनियों ने हासिल किये अमेरिका द्वारा जारी 20% एच1बी वीजा – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE एच-1 बी वीजा

अमेरिका द्वारा जारी किए गए एच1बी वीजा का करीब एक-पांचवां हिस्सा यानी 20 फीसदी भारतीय मूल की टेक्नोलॉजी कंपनियों ने हासिल किया है। एच1बी वीजा हासिल करने में इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे आगे रही हैं। अमेरिकी आव्रजन विभाग के आंकड़ों के विश्लेषण से यह निष्कर्ष निकाला गया है। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-सितंबर, 2024 की अवधि में विभिन्न नियोक्ताओं को जारी किए गए कुल 1.3 लाख एच1बी वीजा में से लगभग 24,766 वीजा भारतीय मूल की कंपनियों को जारी किए गए। इनमें से इन्फोसिस ने 8,140 लाभार्थियों के साथ अग्रणी स्थान हासिल किया।

अमेजन कॉम सर्विसेज एलएलसी टॉप पर

इन्फोसिस के बाद टीसीएस (5,274) और एचसीएल अमेरिका (2,953) का स्थान रहा। अमेजन कॉम सर्विसेज एलएलसी के बाद इन्फोसिस यह वीजा हासिल करने में दूसरे स्थान पर रही। अमेजन कॉम सर्विसेज ने 9,265 एच1बी वीजा हासिल किए। कॉग्निजेंट इस सूची में 6,321 वीजा के साथ तीसरे स्थान पर रही। कॉग्निजेंट की स्थापना चेन्नई में हुई थी, लेकिन अब इसका मुख्यालय न्यू जर्सी में है। एच1बी वीजा कार्यक्रम कंपनियों को विशेषज्ञता वाले पदों पर अस्थायी रूप से विदेशी पेशेवरों की नियुक्ति की अनुमति देता है। 

भारतीय टेक कंपनियां रहीं आगे

भारत की विशेषरूप से टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियां इस कार्यक्रम से काफी लाभान्वित हुई हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी प्रमुख भारतीय आईटी सेवा कंपनियां लगातार एच1बी वीजाधारकों के लिए शीर्ष नियोक्ताओं में शुमार रही हैं। इस बार विप्रो 1,634 वीजा के साथ निचले स्थान पर रही है। टेक महिंद्रा ने भी इस दौरान 1,199 एच1बी वीजा हासिल किए। हालांकि, ये कंपनियां कार्यक्रम से लाभ उठा रही हैं, लेकिन जैसे घटनाक्रम चल रहे हैं उनमें इन कंपनियों को नियामकीय बदलावों और सार्वजनिक धारणा के अनुरूप खुद को ढालने की जरूरत होगी।

मस्क और ट्रंप का क्या है नजरिया?

एच1बी वीजा का भविष्य अमेरिकी कंपनियों की कुशल श्रम की जरूरत के साथ व्यापक आव्रजन नीति सुधारों पर निर्भर करेगा। उद्योगपति एलन मस्क की टेस्ला एच1बी वीजा कार्यक्रम की लाभार्थी रही है। मस्क सार्वजनिक रूप से प्रौद्योगिकी उद्योग की विदेशी पेशेवरों पर निर्भरता का समर्थन कर चुके हैं। मस्क ने 28 दिसंबर को ‘एक्स’ पर पोस्ट में ऐसे सभी पृष्ठभूमि के लोगों का स्वागत करने की जरूरत बताई थी, जो अपनी मेहनत से अमेरिका में योगदान दे सकते हैं। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मस्क का समर्थन किया है। हालांकि, अपने पिछले कार्यकाल में 2020 में ट्रंप ने इस कार्यक्रम पर कुछ अंकुश लगाए थे।

Latest Business News



[ad_2]
भारतीय टेक कंपनियों ने हासिल किये अमेरिका द्वारा जारी 20% एच1बी वीजा – India TV Hindi

OYO revises rules in Meerut; unmarried couples not allowed to check-in Business News & Hub

OYO revises rules in Meerut; unmarried couples not allowed to check-in Business News & Hub

BSNL का धमाकेदार प्लान! एक बार रिचार्ज कराने पर पूरे सालभर की छुट्टी, जानें बेनिफिट्स Today Tech News

BSNL का धमाकेदार प्लान! एक बार रिचार्ज कराने पर पूरे सालभर की छुट्टी, जानें बेनिफिट्स Today Tech News