{“_id”:”67797595272d9ecdd30fca70″,”slug”:”there-was-fog-in-the-morning-relief-came-from-the-sun-during-the-day-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131037-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सुबह छाई धुंध, दिन में धूप निकलने से मिली राहत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
शनिवार को सुबह छाई धुंध और गुजरते वाहन चालक। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। जिले में तीन दिनों कड़ाके की ठंड के बाद शनिवार को धूप निकलने से आमजन को राहत मिली। जिले का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा है।
शनिवार को अलसुबह मौसम में धुंध की चादर छाई रही। इसके बाद सुबह सात बजे के करीब हवा चलने लगी, जिससे धुंध छंटने लगी। करीब 10 बजे सूर्य देव ने दर्शन दिए। धूप निकलने से ठंड से राहत मिली। हालांकि ठंड के कारण लोग बीमार पड रहे हैं। नागरिक अस्पताल में फिजिशियन की ओपीडी में 70 फीसदी के करीब मरीज गले में इंफेक्शन के आ रहे हैं। ठंड के कारण बुजुर्गाों में जोड़ों और छाती में दर्द के भी केस आ रहे हैं।
::::::::::::::::::::::
नागरिक अस्पताल में बाल रोग विभाग में 100 के करीब मरीजों की ओपीडी होती है। इसमें से 70 फीसदी मरीज गले के इंफेक्शन के आ रहे हैं। निमोनिया के अभी तक एक दो मरीज ही आए हैं। इनका इलाज कर चल रहा है। ठंड में बचाव ही जरूरी है। -डॉ. अमित गुप्ता, बालरोग विशेषज्ञ, नागरिक अस्पताल सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: सुबह छाई धुंध, दिन में धूप निकलने से मिली राहत