{“_id”:”6779794928588016180780ae”,”slug”:”two-cars-collided-in-dense-fog-three-people-taking-out-goods-were-crushed-by-a-truck-two-died-hisar-news-c-21-hsr1020-538399-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: घनी धुंध में भिड़ीं दो कारें, सामान निकाल रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उकलाना के सूरेवाला चौक पर घायलाें को निकालते लोग।
हिसार। घने कोहरे के कारण हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह करीब आठ बजे उकलाना के पास सूरेवाला चौक पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार में पीछे से आ रही अन्य कार ने टक्कर मार दी। दोनों कारों में सवार लोग अपना सामान निकाल रहे थे, इसी दौरान नरवाना की ओर से आए ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया। इनमें से दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जींद जिले के गांव जाजनवाला निवासी सुरेश और कुरुक्षेत्र के थानेसर निवासी अनूप गर्ग के रूप में हुई है। घायल रोबिन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों वाहनों को हटाकर हाईवे पर आवागमन सुचारू करवाया।
Trending Videos
सूरेवाला चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र के थानेसर निवासी अनूप गर्ग (35) और रोबिन कार में सवार होकर किसी काम से राजस्थान जा रहे थे। सूरेवाला चौक पर घने कोहरे कारण कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी कार का चालक ब्रेक नहीं लगा सका और उसकी कार हादसाग्रस्त कार में जा टकराई। धमाका सुनकर आसपास के लोग राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंचे। कार में सवार लोग मामूली चोटिल होने के कारण बाहर आकर कारों से अपना सामान निकालने लगे। इस दौरान नरवाना की ओर से आ रहे ट्रक ने अनूप, रोबिन और दूसरी कार के चालक सुरेश कुमार (45) को कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित होकर वहीं पलट गया। अनूप गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं रोबिन व सुरेश गंभीर घायल हो गए। बाद में उपचार के दौरान सुरेश कुमार ने भी दम तोड़ दिया। रोबिन का इलाज हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
क्रेन के जरिए वाहनों को हटाया
घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ करवा कर आवागमन सुचारू करवाया। मौके पर एनएचएआई की टीम और एंबुलेंस भी मदद के लिए पहुंची। पुलिस ने सुरेश कुमार के पिता रामकुमार के बयान पर ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
सड़क पर बिखरे मानव अंग
ट्रक से कुचलकर अनूप गर्ग का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। उसके अंग हाईवे पर बिखर गए। ट्रक के नीचे लगा खून भी कुछ दूर तक सड़क पर बिखर गया।
इधर…कोहरे के कारण कार तालाब में गिरी, नहीं खुला लॉक, डूबने से चालक की मौत
हिसार। अग्रोहा के पास शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे घने कोहरे के कारण एक कार तालाब में जा गिरी। कार का लॉक न खुलने के कारण पानी में डूबने से कार चालक भोड़ियाखेड़ा निवासी जीवनराम की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को तालाब से बाहर निकाला। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया। भूना निवासी अनिल ने बताया कि उसके मामा का लड़का फतेहाबाद जिले के गांव भोड़ियाखेड़ा निवासी 53 वर्षीय जीवनराम कार में सवार होकर हिसार से भूना जा रहा था। गांव सिवानी बोलान के पास पहुंचा तो घने कोहरे में दिखाई न देने से कार रोड के साइड में तालाब में जा गिरी। कार की खिड़की नहीं खुलने से वह पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात पुलिस को सूचना मिल, जिसके बाद कार को तालाब से बाहर निकाला गया।
[ad_2]
Hisar News: घनी धुंध में भिड़ीं दो कारें, सामान निकाल रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत