{“_id”:”67797ac95b1fa6fe85075236″,”slug”:”made-villagers-aware-against-drugs-rewari-news-c-198-1-rew1001-213564-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 04 Jan 2025 11:46 PM IST
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
बावल। डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को गांव सुठाना में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इसका उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना और महिला विरुद्ध अपराध पर अंकुश लगाना है।
इस अवसर पर कसौला थाना प्रभारी निरीक्षक शिव दर्शन भी मौजूद रहे। डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं और बेहतर प्रदर्शन कर माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें। नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा, तभी हम पूरी तरह से नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल है। इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दें, पुलिस प्रशासन ऐसी सूचना पर जल्द और कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने बैठक में आए मौजिज व्यक्तियों से पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व अपराधों को रोकने को लेकर सुझाव भी लिए तथा पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। महिला थाना व महिला हेल्पलाइन 1091 व डायल 112 पीड़िता की मदद के लिए है। महिलाएं कभी भी अपनी शिकायत दे सकती हैं।
[ad_2]
Rewari News: ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया