{“_id”:”6778219372d9c8a3200e4ffa”,”slug”:”khap-padadhikari-apealed-not-to-take-norcotics-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-129286-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: 6 गांवों में पहुंचे खाप पदाधिकारी, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामनगर गांव में पहुंचे फोगाट खाप-19 के पदाधिकारी ग्रामीणों से संवाद करते हुए। स्रोत: खाप
– फोगाट खाप-19 के पदाधिकारी पहुंचे रामनगर, मौड़ी मकड़ानी, मकड़ाना, टिकान कलां और ढाणी फोगाट गांव
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। सर्वजातीय खाप फोगाट के पदाधिकारियों ने छह गांवों रामनगर, मौड़ी मकड़ानी, मकड़ाना, टिकान कलां और ढाणी फोगाट का दौरा किया। सदस्यता अभियान के तहत खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने नए सदस्य जोड़े जबकि पदाधिकारियों ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। युवाओं ने भी आयोजन के तहत नशे से दूर रहने की शपथ ली और अपने साथियों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने का वादा किया।
ढाणी फोगाट में मास्टर बलराज फोगाट और उप प्रधान किला सिंह फोगाट व अन्य ग्रामीणों ने खाप पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर व शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, रामनगर, मौड़ी, मकड़ानी और मकड़ाना गांवों में पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। रामनगर के ग्रामीणों ने कहा कि हम सर्वजातीय खाप फोगाट का दिल से धन्यवाद करते हैं, जो हमारे गांवों में आकर समाज सुधार और नशामुक्ति के लिए प्रेरणा देने का काम रहे हैं।
उन्होंने वादा किया कि खाप सामाजिक कार्यों और बुराइयों के उन्मूलन के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगी। इस दौरान खाप सचिव कुलदीप सिंह फोगाट, राजबीर फोगाट, सह सचिव सोमबीर फोगाट, रामपाल फोगाट और नरेंद्र फोगाट समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो 10
रामनगर गांव में पहुंचे फोगाट खाप-19 के पदाधिकारी ग्रामीणों से संवाद करते हुए। स्रोत : खाप
[ad_2]
Charkhi Dadri News: 6 गांवों में पहुंचे खाप पदाधिकारी, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित