in

Ambala News: शहर बिजली निगम लगाएगा 15 नए फीडर, खर्च होंगे सात करोड़ रुपये Latest Haryana News

Ambala News: शहर बिजली निगम लगाएगा 15 नए फीडर, खर्च होंगे सात करोड़ रुपये Latest Haryana News

[ad_1]


शहर में खंभा लगाते हुए बिजली निगम की टीम। निगम

अंबाला सिटी। बिजली निगम ने गर्मी में हांफने वाले ओवरलोड फीडर को राहत देने की तैयारी कर ली है। गर्मी के सीजन में जिन फीडर के ओवरलोड होने से बिजली कट लगने की दिक्कत आई। अब उन फीडरों को बिजली निगम राहत देगा।

Trending Videos

इन फीडर का लोड आधा किया जाएगा। निगम अंबाला शहर डिवीजन में 15 नए फीडर खींचेगा। प्रत्येक फीडर पर करीब 50 लाख का बजट खर्च होगा। सभी फीडर पर करीब सात करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। इन फीडर के लगने से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी उपभोक्ता को राहत मिलेगी।

इन जगह खींचे जाएंगे नए फीडर

शहर में 11 केवी के 15 नए फीडर खींचे जाएंगे। यह फीडर शहर के कोर्ट रोड, सेक्टर-9, दुर्गा नगर, अशोक विहार, जग्गी गार्डन, मंडौर, पुलिस लाइन, हाउसिंग बोर्ड बलदेव नगर, कांवला, जग्गी कॉलोनी, तेजा और डेलूमाजरा गांव में लगाए जाएंगे। इन फीडर के लगने से इन क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र की कॉलोनी व गांवों को फायदा होगा। यहां आने वाले गर्मी के सीजन में बिना कट के बिजली मिलेगी। खास तौर पर रात में लगने वाले कट से राहत मिलेगी, क्योंकि रात के 10 से सुबह चार बजे तक एसी चलने से ज्यादा लोड रहता है।

फरवरी में शुरू होगा काम, बनाए एस्टीमेट : इन फीडर पर लाइन खींचने का कार्य फरवरी माह में शुरू किया जाएगा। बिजली निगम ने सभी फीडर को लगाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिए हैं। कार्य शुरू होने के बाद गर्मी के सीजन से पहले यह फीडर लगाए जाएंगे। सर्दी होने से बिजली का लोड कम हो जाता है। बिजली निगम ने इन ओवरलोड फीडर का सर्वे करवाया था। अब सर्दी के सीजन में इनका कार्य शुरू किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Ambala News: डाॅक्टरों और कर्मचारियों की कमी, वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य Latest Haryana News

Ambala News: डाॅक्टरों और कर्मचारियों की कमी, वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य Latest Haryana News

खनौरी बॉर्डर पर आज महापंचायत: अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल देंगे संदेश; बड़ी संख्या में पहुंचने लगे किसान  haryanacircle.com

खनौरी बॉर्डर पर आज महापंचायत: अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल देंगे संदेश; बड़ी संख्या में पहुंचने लगे किसान haryanacircle.com