in

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, 4.11 अरब डॉलर घटकर 640.28 अरब डॉलर तक नीचे आया Business News & Hub

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, 4.11 अरब डॉलर घटकर 640.28 अरब डॉलर तक नीचे आया Business News & Hub

[ad_1]

Forex Reserve: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट आती जा रही है और ये 27 दिसंबर को खत्म हफ्ते में 4.11 अरब डॉलर घटकर 640.28 अरब डॉलर पर रहा है. भरतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले हफ्ते भी गिरा था. इससे पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.48 अरब डॉलर घटकर 644.39 अरब डॉलर पर आ गया था. सितंबर के आखिर में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब अमेरिकी डॉलर के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था लेकिन उसके बाद ये गिरावट के दायरे में चल रहा है. 

क्यों आ रही है विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ हफ्तों से गिरावट आ रही है और इस गिरावट की वजह ये मानी जा रही है कि रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए आरबीआई ने फॉरेन करेंसी मार्केट में हस्तक्षेप किया है. इसके अलावा करेंसी बाजार में वैल्यूएशन में भी बदलाव देखा गया है जिसके कारण डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट आई है और ये कम हो रहा है. 

आज जारी आंकड़ों में क्या क्या खास रहा है

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 दिसंबर को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा यानी फॉरेन करेंसी ऐसेट्स 4.64 अरब डॉलर घटकर 551.92 अरब डॉलर रह गईं हैं. डॉलर टर्म में बताए जाने वाले फॉरेन करेंसी ऐसेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी नॉन-अमेरिकन करेंसी की घट-बढ़ का असर शामिल होता है. 

इसी हफ्ते में गोल्ड रिजर्व की वैल्यू 54.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 66.27 अरब डॉलर हो गई है. इसके अलावा वविशेष आहरण अधिकार यानी एसडीआर 1.2 करोड़ डॉलर घटकर 17.87 अरब डॉलर पर रहा है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस बीते हफ्ते में इंटरनेशनल मॉनिट्री फंड (आईएमएफ) के पास भारत का रिजर्व भंडार 4.22 अरब डॉलर रहा है जो बिना किसी बदलाव के साथ देखा गया है.

ये भी पढ़ें

EPFO: ईपीएफओ मेंबर्स को तोहफा, सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम शुरू; देश में किसी भी बैंक-ब्रांच से निकालें पेंशन

[ad_2]
विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, 4.11 अरब डॉलर घटकर 640.28 अरब डॉलर तक नीचे आया

क्या सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले बढ़ जाता है बीपी, नहीं होता है दवा का असर? Health Updates

क्या सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले बढ़ जाता है बीपी, नहीं होता है दवा का असर? Health Updates

SA vs PAK: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, मैदान से सीधे स्ट्रेचर पर अस्पताल गया प्लेयर – India TV Hindi Today Sports News

SA vs PAK: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, मैदान से सीधे स्ट्रेचर पर अस्पताल गया प्लेयर – India TV Hindi Today Sports News