{“_id”:”67777805f23b7344d00fe122″,”slug”:”jagjit-singh-dallewal-released-a-message-through-video-appealed-to-join-the-mahapanchayat-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”किसान आंदोलन: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने वीडियो के माध्यम से किया संदेश जारी, महापंचायत में शामिल होने की अपील की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जगजीत सिंह डल्लेवाल। – फोटो : संवाद
विस्तार
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर के किसान मोर्चे पर एक महापंचायत होने जा रही है। इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान भाई हिस्सा लें।
Trending Videos
डल्लेवाल ने कहा कि वह जो भी भाई एमएसपी गारंटी कानून की इस लड़ाई में शामिल है वो सब 4 जनवरी को मोर्चे पर आयोजित इस महापंचायत शामिल हो। डल्लेवाल ने कहा कि मोर्चे पर महापंचायत के माध्यम से वह अपना संदेश देना चाहते है और सभी किसान भाइयों के दर्शन करना चाहते है।