in

Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में फिर ढाया कहर, हवाई हमले में 26 लोगों को किया ढेर – India TV Hindi Today World News

Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में फिर ढाया कहर, हवाई हमले में 26 लोगों को किया ढेर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
गाजा में इजरायल का हवाई हमला (फाइल फोटो)

दीर अल-बला (गाजा पट्टी)। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास पर एक और बड़ा हमला किया है। इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं। हमास ने कहा कि उसके सुरक्षा अधिकारियों और इजरायल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र को निशाना बनाकर यह हमला किया गया। इजरायल के इस हवाई हमलों में बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए। 

मुवासी नामक समुद्र तटीय मानवीय क्षेत्र में हमले के बाद गाजा शहर से विस्थापित हुए जियाद अबू जबल ने कहा, “हर कोई ठंड से बचने के लिए अपने टेंट में शरण ले रहा था और अचानक हमने देखा कि दुनिया उलटी हो रही है। क्यों और किस लिए?” वहां सुबह-सुबह हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए थे। इसके बाद भी हमले जारी रहे। इस तरह दिन भर में कम से कम 26 लोग मारे गए। (एपी)

बृहस्पतिवार को हमास आंतकी को भी कर दिया था ढेर

इजरायली सेना ने इससे पहले बृहस्पतिवार की सुबह एक हवाई हमले में हमास आंतकी होसम शाहवान को भी हवाई हमले में ढेर कर दिया था। इजरायल के अनुसार उसने दक्षिणी गाजा में हमास आंतरिक सुरक्षा बलों के प्रमुख, आतंकवादी होसम शाहवान को खुफिया आधारित हमले में मार गिराया। शाहवान गाजा में आईडीएफ पर हमलों में हमास की सैन्य शाखा के तत्वों की मदद के लिए जिम्मेदार था।  

यह भी पढें

भारी तनाव के बीच बांग्लादेश ने कर लिया भारत से ये समझौता, जानें क्या होगा फायदा?

कैलिफोर्निया में गोदाम की छत से टकराकर क्रैश हुआ विमान, 1 व्यक्ति की मौत और 15 घायल; 100 से ज्यादा हुए रेस्क्यू


 

 

 

Latest World News



[ad_2]
Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में फिर ढाया कहर, हवाई हमले में 26 लोगों को किया ढेर – India TV Hindi

Ambala News: शहर में कुत्तों का आतंक चार लोगों को काटा Latest Haryana News

Ambala News: शहर में कुत्तों का आतंक चार लोगों को काटा Latest Haryana News

South Korean investigators attempt to detain impeached President Yoon Suk Yeol Today World News

South Korean investigators attempt to detain impeached President Yoon Suk Yeol Today World News