in

BSNL ने सबकी उड़ा दी नींद, 91 रुपये में 90 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम कार्ड – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने सबकी उड़ा दी नींद, 91 रुपये में 90 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम कार्ड – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल ने मोबाइल यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से दी बड़ी राहत।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनए ने जियो, एयरटेल और वीआई को बड़ा झटका दे दिया है। बीएसएनएल ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए एक ऐसा ऑफर पेश किया है जिसने महंगे रिचार्ज  प्लान की टेंशन खत्म कर दी है। बीएसएनएल ने अपने पोर्टफोलियो में ऐसा प्लान जोड़ा है जिससे आपको बार बार रिचार्ज कारने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल कई बार नंबर डीएक्टिवेट होने के डर से लोगों को हर महीने महंगा रिचार्ज प्लान लेना पड़ता है। लेकिन अब BSNL की तरफ से एक ऐसा प्लान पेश कर दिया गया है जिससे 90 दिन तक बिना किसी रिचार्ज प्लान के नंबर को एक्टिव रखा जा सकता है। मतलब मंथली रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपके नंबर पर इनकमिंग कॉल्स और इनकमिंग मैसेज की सर्विस चलती रहेगी। 

BSNL ने सबको किया हैरान

आपको बता दें कि जब से निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं तब से यूजर्स लगातार BSNL की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। मौके का फायदा उठाकर सरकारी कंपनी ग्राहकों को अपनी तरफ लाने के लिए नए नए ऑफर्स वाले प्लान ला रही है। BSNL ने अब सिर्फ 91 रुपये में 90 दिनों की वैलिडिटी लाकर ग्राहकों को तो हैरान कर ही दिया है साथ में जियो, एयरटेल और वीआई की नींद भी उड़ा दी है। 

तुरंत रिचार्ज कराने की नहीं पड़ेगी जरूरत

BSNL का 91 रुपये का यह सस्ता और किफायती रिचार्ज प्लान्स उन ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहने वाला है जिनकों कॉलिंग या फिर डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती। वे सिर्फ अपनी जरूरत के लिए मोबाइल रखते हैं और कम खर्च में अधिक दिन तक सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। BSNL का 91 रुपये के प्लान से सिम 90 दिन तक एक्टिव रहेगी। इससे यह साफ है कि यह एक वैलिडिटी प्लान है। यानी अगर आपको इस प्लान के साथ कॉलिंग करना है तो आपको टॉपअप प्लान लेना होगा। 

अगर आप अपने मोबाइल में जियो, एयरटेल या फिर विआई के साथ BSNL का सिम सेकंडरी सिम के तौर पर चला रहे हैं तो यह 91 रुपये का प्लान आपको बड़ी राहत देने वाला है। रिचार्ज पैक खत्म होने के बाद भी आपको इस बात की टेंशन नहीं रहेगी कि आपके नंबर पर इनकमिंग सर्विस बंद होने वाली है। इसके बाद आप जरूरत पड़ने पर अपने हिसाब से रिचार्ज प्लान ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- BSNL ने खत्म कर दी 2025 की टेंशन, 425 दिन वाले प्लान ने बढ़ा दी Jio-Airtel और Vi की परेशानी



[ad_2]
BSNL ने सबकी उड़ा दी नींद, 91 रुपये में 90 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम कार्ड – India TV Hindi

Force Motors को इस राज्य से मिला 2,429 एम्बुलेंस का ऑर्डर, मार्च 2025 तक होना है अमल – India TV Hindi Business News & Hub

Force Motors को इस राज्य से मिला 2,429 एम्बुलेंस का ऑर्डर, मार्च 2025 तक होना है अमल – India TV Hindi Business News & Hub

New Orleans truck attacker acted alone in an ‘act of terrorism’: FBI Today World News

New Orleans truck attacker acted alone in an ‘act of terrorism’: FBI Today World News