{“_id”:”677585333e8160f2f307c817″,”slug”:”teachers-and-numbers-are-searching-for-students-who-do-not-go-to-school-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127237-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: विद्यालय नहीं जाने वाले विद्यार्थियों को खोज रहे अध्यापक और नंबरदार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों का सर्वे करते एसटीसी के सदस्य।
फतेहाबाद। शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षा विभाग ने स्कूल न जाने वाले बच्चों को ढूंढना शुरू कर दिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने विशेष प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) के सदस्यों, शिक्षकों समेत नंबरदार, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
Trending Videos
इनके सहयोग से बुधवार से सर्वे शुरू किया गया है। शिक्षा विभाग ने इसकी तीन श्रेणियां बनाईं हैं। जिले में पिछले साल किए गए सर्वे में 861 बच्चे मिले थे। इन्हें पढ़ाने के लिए 50 एसटीसी संचालित हैं।
समग्र शिक्षा विभाग की तरफ से ये सर्वे 15 दिसंबर तक चलेगा। सर्वे के दौरान मिली रिपोर्ट को शिक्षा विभाग निदेशालय को भेजेगा। सर्वे के दौरान मिलने वाले स्कूल छोड़ चुके बच्चों को पढ़ाने के लिए, एसटीसी खोलने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
समग्र शिक्षा विभाग की ओर से ईंट-भट्ठों और मलिन बस्तियों में सर्वे करवाया जा रहा है। अधिकारियों ने सर्वे को तीन श्रेणियों में बांटा है। पहली श्रेणी में आयु वर्ग छह से सात साल तक शामिल हैं। ईंट-भट्ठों और मलिन बस्तियों के बच्चों को दाखिला तो करवा दिया जाता है लेकिन रोजगार की तलाश में पलायन होने पर स्कूल छूट जाता है। इसलिए सर्वे में मिलने वाले बच्चों को अल्पावधि शिक्षण (ब्रिज कोर्स) करवाया जाएगा जबकि सात से 14 साल तक के बच्चों का दाखिला विद्यालय में करवाया जाएगा। शिक्षा से वंचित 15 से 19 साल तक के विद्यार्थियों का आवेदन/पंजीकरण मुक्त विद्यालयी संस्थान में करवाया जाएगा।
पहले से संचालित एसटीसी की संख्या
खंड
केंद्र
फतेहाबाद
13
भूना
13
रतिया
10
खंड
केंद्र
टोहाना
8
भट्टू
5
जाखल
1
विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों का सर्वे शुरू हो गया है। इसके लिए शिक्षकों समेत नंबरदार, सरपंच, स्काउट-गाइड और एसटीसी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में पहले से 50 एसटीसी संचालित हैं। सर्वे की आख्या 15 जनवरी के बाद मिलेगी। – निहाल सिंह, कार्यकारी एपीसी, समग्र शिक्षा विभाग, फतेहाबाद।