[ad_1]
फोटो: 22रेवाड़ी। गांव गज्जीवास में नवनिर्मित शिव मंदिर के गेट का लोकार्पण करते विधायक लक्ष्
रेवाड़ी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मंगलवार को गांव गज्जीवास में समाजसेवी कप्तान भीम सिंह की ओर से अपनी पत्नी मान देवी की स्मृति में नवनिर्मित शिव मंदिर के गेट का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि अपनी नेक कमाई से सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों को कराना सबसे बड़ी मानव सेवा है। समाजसेवी कप्तान भीम सिंह एवं उनका परिवार लंबे समय से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग करता आ रहा है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण यादव का पगड़ी, फूलमालाओं, शॉल व स्मृति चिह्न के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक ने बुजुर्गों एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर पूरण सिंह, रामानंद, कर्नल हितेश कुमार, मनोज पहलवान, राम सिंह मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
धार्मिक कार्य कराना सबसे बड़ी सेवा : लक्ष्मण सिंह

