in

खुद के प्रोडक्ट को बेच नहीं पाई Apple, Vision Pro हेडसेट का प्रोडक्शन रोका, ये है वजह Today Tech News

खुद के प्रोडक्ट को बेच नहीं पाई Apple, Vision Pro हेडसेट का प्रोडक्शन रोका, ये है वजह Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">ऐपल विजन प्रो हेडसेट की कम होती डिमांड के बीच कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है. इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि कंपनी इसका प्रोडक्शन कम कर रही है और 2024 के अंत तक इसे बनाना बिल्कुल बंद कर देगी. बता दें कि इसकी महंगी कीमत के चलते इसकी मांग अपेक्षा के अनुसार नहीं रही है. कंपनी ने भी इसकी कीमत ज्यादा होने की बात स्वीकार की थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है प्रोडक्शन बंद होने के कारण?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि विजन प्रो हेडसेट पर कंटेट की कमी और इसकी महंगी कीमत लोगों को पसंद नहीं आ रही. यह डिवाइस करीब 3 लाख रुपये में आता है. इसकी ज्यादा कीमत से कंपनी भी चिंतित है और वह इस साल इसकी सस्ता वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बिक्री पर नहीं पड़ेगा असर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मामले की जानकारी रखने वाले कुछ लोगों ने बताया कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही इसका प्रोडक्शन कम कर दिया था. इसका मतलब है कि कंपनी की इन्वेंट्री में पर्याप्त यूनिट हैं, जिनसे इस साल की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी को मांग में कमी के चलते प्रोडक्शन बंद करना पड़ा है. इससे पहले आईफोन 12 मिनी के साथ भी ऐसा ही हुआ था. कुछ फैक्ट्रियों में मई में ही विजन प्रो का प्रोडक्शन धीमा कर दिया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस साल विजन प्रो लॉन्च कर सकती है ऐपल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि ऐपल विजन प्रो का एक किफायती वेरिएंट ला सकती है. यह ऐपल विजन के नाम से लॉन्च होगा और इसमें कुछ फीचर्स कम किए जा सकते हैं. ऐपल विजन की कीमत सस्ती रखी जाएगी ताकि इस डिवाइस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके. इसे सस्ता रखने के लिए कम क्वालिटी वाला डिस्प्ले लगाया जा सकता है. ऐपल इसमें ग्लास-बेस्ड OLED या LTPO बैकप्लेन टेक्नोलॉजी वाला LCDs डिस्प्ले दे सकती हैं. ये डिस्प्ले कम लागत में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/technology/mobile/why-buying-a-feature-phone-in-2025-is-better-choice-than-smartphone-2853928">साल 2025 में Smartphone की जगह आपके लिए क्यों बेहतर रहेगा फीचर फोन? जानिए 5 बड़ी वजहें</a></strong></p>

[ad_2]
खुद के प्रोडक्ट को बेच नहीं पाई Apple, Vision Pro हेडसेट का प्रोडक्शन रोका, ये है वजह

Bhiwani News: अब सरकार से नहीं मिलेगा जोहड़ों के सुंदरीकरण का अलग से बजट, ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर कराएंगी पंचायत मद से काम Latest Haryana News

Bhiwani News: अब सरकार से नहीं मिलेगा जोहड़ों के सुंदरीकरण का अलग से बजट, ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर कराएंगी पंचायत मद से काम Latest Haryana News

नगर परिषद चुनाव : लाइटों की जांच लंबित, रखने के लिए नहीं दूसरी जगह, चेयरमैन और पार्षदों के लिए कक्ष बनाना बना मुसीबत Latest Haryana News

नगर परिषद चुनाव : लाइटों की जांच लंबित, रखने के लिए नहीं दूसरी जगह, चेयरमैन और पार्षदों के लिए कक्ष बनाना बना मुसीबत Latest Haryana News