[ad_1]

हिसार के भाजपा कार्यालय के बाहर दीवार पर पेशाब करने को लेकर चौकीदार के रोकने पर गाड़ी सवार तीन चार लोगों ने हमला कर दिया। चौकीदार की पिटाई करते हुए उसे घायल कर दिया। घायल चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
चौकीदार कृष्ण कुमार ने बताया कि वह भाजपा कार्यालय की चौकीदारी का काम करता है। सोमवार रात को करीब 8 बजे जब बाहर के लोहे वाले मेन गेट को बंद करने गया तो उसने देखा कि बाहर एक स्कार्पियो गाड़ी खड़ी थी। उसमें से कुछ युवक उतर कर दीवार पर पेशाब कर रहे थे। उसने रोकने का प्रयास किया तो युवक उससे गाली गलौज करने लगे।
उसने विरोध किया तो युवकों ने उसे मारना शुरु कर दिया। वह अपने बचाव के लिए कार्यालय में जाने लगा तो उन्होंने कार्यालय के बाहर गेट पर रखे गमले तोड़ दिए। मेन गेट का शीशा भी तोड़ डाला। इसके बाद धमकी देकर फरार हो गए। भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया।
[ad_2]
VIDEO : हिसार के भाजपा कार्यालय की दीवार पर पेशाब कर रहे थे युवक, चौकीदार ने रोका तो की पिटाई