in

निरहुआ का सबसे हिट गाना, जिसे सुनकर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं भोजपुरिया फैन – India TV Hindi Latest Entertainment News

निरहुआ का सबसे हिट गाना, जिसे सुनकर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं भोजपुरिया फैन – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
आपने सुना निरहुआ का ये सुपरहिट गाना?

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ जब भी कोई नया गाना लेकर आते हैं, देखते ही देखते यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में छाए रहते हैं। लेकिन, उनके एक गाने का क्रेज है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। हम बात कर रहे हैं ‘मरून कलर सड़िया की’। 2024 चला गया और 2025 आ गया, लेकिन भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘फसल’ का गाना मरून कलर सड़िया का जादू अब भी जस का तस है और लगातार फैंस का दिल जीत रहा है। यूट्यूब पर ये गाना अब भी ट्रेंड कर रहा है। वैसे भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी बेस्ट मानी जाती है और इस गाने में फिर दोनों की केमेस्ट्री दिल जीत रही है।

हिट है निरहुआ का ये गाना

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म ‘फसल’ के गाने मरून कलर सड़िया का क्रेज अब भी दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है। कुछ समय पहले ही निरहुआ की ये फिल्म रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी और इसका गाना भी खूब हिट हुआ। फिल्म को रिलीज हुए कई महीने हो गए हैं और अब भी ये गाना फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। दिन पर दिन इस गाने के व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं।

लगातार बढ़ रहे हैं व्यूज

गाने को भोजपुरिया फैंस के बीच कितना पसंद किया जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को अब तक 229 मिलियन यानी 23करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन अब भी इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं। गाने में आम्रपाली दुबे मरून कलर की साड़ी में बेहद सिंपल से अंदाज में नजर आ रही हैं और निरहुआ ने नीला कुर्ता, सफेद धोती और गले में गमछा डाला है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।

गाने पर यूजर्स के रिएक्शन

भोजपुरी गाने मरून कलर सड़िया पर कई यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘घर के तना और नीलकमल के गाना सीधे दिल पर लागेला।’ एक और ने लिखा- ‘बहुत दिनों बाद इतना मीठा और प्यारा गाना सुना, बेहद शानदार।’एक और लिखता है- ‘ऐसे और भी गाने भोजपुरी में बनने चाहिए।’



[ad_2]
निरहुआ का सबसे हिट गाना, जिसे सुनकर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं भोजपुरिया फैन – India TV Hindi

भारतीय प्लेयर्स रोहित, बुमराह, अश्विन ने 2024 को अलविदा कहा:  शर्मा बोले- उतार-चढ़ाव के लिए थैंक-यू 2024; बुमराह ने पत्नी के साथ नया साल मनाया Today Sports News

भारतीय प्लेयर्स रोहित, बुमराह, अश्विन ने 2024 को अलविदा कहा: शर्मा बोले- उतार-चढ़ाव के लिए थैंक-यू 2024; बुमराह ने पत्नी के साथ नया साल मनाया Today Sports News

IPO का साल साबित हुआ 2024, जुटा लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये Business News & Hub

IPO का साल साबित हुआ 2024, जुटा लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये Business News & Hub