in

2025 का पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेलेगा भारत? यहां एक क्लिक में जानें जवाब  Today Sports News

2025 का पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेलेगा भारत? यहां एक क्लिक में जानें जवाब  Today Sports News

[ad_1]

Indian Cricket Team First Match In 2025: टीम इंडिया के लिए 2024 का साल मिला-जुला रहा. साल के पहले हाफ में टीम इंडिया ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब शामिल रहा. वहीं दूसरे हाफ में टीम इंडिया ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें घरेलू सरजमीं पर पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश होना भी शामिल रहा. तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया 2025 की शुरुआत कैसे करेगी और किस टीम के खिलाफ साल का पहला मुकाबला खेलेगी. 

#

बता दें कि भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. अब तक सीरीज के 4 टेस्ट खेले जा चुके हैं. वहीं सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 03 जनवरी, 2025 से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट टीम इंडिया के लिए 2025 का पहला मुकाबला होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर, 2024 से हुई थी. सीरीज के आखिरी टेस्ट का आखिरी दिन 07 जनवरी, 2025 होगा. 

2025 में टीम इंडिया की पहली सीरीज 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नए साल का पहला मैच खेलने के बाद टीम इंडिया 2025 की पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 12 फरवरी तक व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. पहले टी20 सीरीज होगी. फिर 06 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. 

2025 में टीम इंडिया का पहला टूर्नामेंट 

सीरीज के बाद टीम इंडिया पहला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में खेलेगी. यह 2025 का पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 09 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम की तरफ से टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद दुबई को टीम इंडिया के लिए न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया. 

 

ये भी पढ़ें…

‘अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं तो PR की…’, सोशल मीडिया को लेकर एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान

[ad_2]
2025 का पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेलेगा भारत? यहां एक क्लिक में जानें जवाब 

AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं Health Updates

AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं Health Updates

गोवा की सरकारी बसों में स्मार्ट कार्ड से ‘कैशलेस’ सफर यात्रियों को भाया  – India TV Hindi Politics & News

गोवा की सरकारी बसों में स्मार्ट कार्ड से ‘कैशलेस’ सफर यात्रियों को भाया – India TV Hindi Politics & News