in

PSEB ने पंजाबी परीक्षा की डेटशीट जारी की: 30 और 31 जनवरी को होंगे एग्जाम, 17 तक भरे जाएंगे दाखिला फार्म – Punjab News Chandigarh News Updates

PSEB ने पंजाबी परीक्षा की डेटशीट जारी की:  30 और 31 जनवरी को होंगे एग्जाम, 17 तक भरे जाएंगे दाखिला फार्म – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पीएसईबी ने दसवीं की अतिरिक्त पंजाबी की परीक्षा की डेटशीट जारी की।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने अतिरिक्त पंजाबी परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा 30 और 31 जनवरी को संपन्न होगी। परीक्षा के लिए दाखिला फार्म 17 जनवरी तक भरे जाएंगे। रोल नंबर बोर्ड की तरफ से ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स के लिए पूरे

.

ऐसे भरना होगा दाखिला फार्म

परीक्षा के लिए दाखिला फार्म हासिल करने के लिए आवेदकों को बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉगिन करना होगा। दाखिला फार्म 1 जनवरी से साइट पर उपलब्ध रहेंगे। ऑनलाइन परीक्षा फार्म सभी प्रकार से पूर्ण करने के बाद बोर्ड की मोहाली परीक्षा शाखा में 17 जनवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे। परीक्षा फार्म जमा करते समय आवदेकों को अपना असली दसवीं का सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र एवं उनकी सत्यापित फोटो प्रतियां साथ लानी होंगी।

परीक्षा फार्म की सत्यापित हार्ड कॉपी, 10वीं पास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति तथा आधार कार्ड निर्धारित तिथि तक मुख्यालय में जमा कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर संबंधित परीक्षार्थी का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा।

परीक्षा देते स्टूडेंट (फाइल फोटो)

पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा जरूरी

याद रहे कि पंजाब के राज भाषा एक्ट लागू है। पंजाब में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए दसवीं तक पंजाब की पढ़ाई को जरूरी किया गया है। ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए बोर्ड की तरफ से हर साल यह परीक्षा चार बार करवाई जाती है।

[ad_2]
PSEB ने पंजाबी परीक्षा की डेटशीट जारी की: 30 और 31 जनवरी को होंगे एग्जाम, 17 तक भरे जाएंगे दाखिला फार्म – Punjab News

Breakout talents of Tamil cinema in 2024: From Anna Ben and Preity Mukhundhan to Pari Elavazhagan and Jenson Dhivakar Latest Entertainment News

Breakout talents of Tamil cinema in 2024: From Anna Ben and Preity Mukhundhan to Pari Elavazhagan and Jenson Dhivakar Latest Entertainment News

2024 में Netflix से लेकर Amazon Prime तक! OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए ये 10 Show Today Tech News

2024 में Netflix से लेकर Amazon Prime तक! OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए ये 10 Show Today Tech News